बड़ी खबर

वह बंगला खाली करने के नोटिस का पालन करने को बाध्य हैं : राहुल गांधी


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि (Said that) बंगला खाली करने के नोटिस (Eviction Notice of Bungalow) का वह पालन करने को बाध्य हैं (He is Bound to Comply) । अपना तुगलक लेन स्थित बंगला खाली करने के लिए कहे जाने के एक दिन बाद मंगलवार को कहा कि सांसद के तौर पर अयोग्य ठहराए जाने के बाद वह लोकसभा सचिवालय के निष्कासन नोटिस का पालन करेंगे ।


उन्होंने कहा,लोकसभा के लिए चार बार निर्वाचित सदस्य के रूप में यहां बिताए समय की सुखद यादें हैं। सोमवार को कांग्रेस नेता को दिल्ली के लुटियंस जोन में तुगलक लेन स्थित बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया था।

अधिकारियों ने कहा कि नियमों के मुताबिक उन्हें 30 दिनों के भीतर इसे खाली करना होगा। शुक्रवार को सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के 24 घंटे बाद राहुल गांधी को सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

Share:

Next Post

हंगामे के कारण मंगलवार को भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बुधवार 11 बजे तक स्थगित

Tue Mar 28 , 2023
नई दिल्ली । विपक्षी दलों के हंगामे के कारण (Due to the Uproar of Opposition Parties) संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही (The Proceedings of Both the Houses of the Parliament) बुधवार 11 बजे तक (Till 11am on Wednesday) स्थगित कर दी गई (Were Adjourned) । अडाणी मसले पर जांच के लिए जेपीसी के गठन […]