img-fluid

कोबरा लेकर DM ऑफिस जा रहा था नाराज बुजुर्ग, रास्ते से उठा ले गई पुलिस

August 15, 2025

मऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मऊ (Mau) में राशन कार्ड (Ration Card) न बनने से नाराज एक बुजुर्ग (Old Man) कोबरा (Cobra) लेकर डीएम ऑफिस (DM Office) जा रहा था. गनीमत यह रही की रास्ते में लोगों ने उसे रोक लिया. इसके बाद लोगों ने पुलिस (Police) को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को रोका और कोबरा को जंगल मे छुड़वा दिया. साथ ही उसे दोबारा ऐंसी हरकत न करने की हिदायत दी.

बुजुर्ग ने बताया कि वह दो साल से राशन कार्ड बनवाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए उसने ऐसा किया, ताकि लोगों का ध्यान उसकी ओर जाए. पुलिस ने उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.


मामला मऊ के बरपुर इलाके का है. यहां किसान राधेश्याम मौर्य (65) परिवार के साथ रहता है. राधेश्याम सुबह 11 बजे के करीब हाथ में दूध से भरी पॉलिथीन में कोबरा लेकर घर से निकले. इस दौरान पॉलिथीन में सांप दिख रहा था. बुजुर्ग करीब 1 बजे डीएम ऑफिस से 2 किलोमीटर दूर पुरानी तहसील इलाके में पहुंचा. हां मौजूद लोगों की नजर पॉलिथीन के कोबरा पर पड़ी. वे लोग बुजुर्ग को रोककर पूछताछ करने लगे. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग से पुछताठ शुरू की, तो मामला सामने आया.

बुजुर्ग ने बताया कि वह दो साल से राशन कार्ड बनवाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. बुजुर्ग ने बताया कि उनका राशन कार्ड से नाम कट गया है. राशन कार्ड पत्नी के नाम था. पत्नी की 2 साल पहले मौत हो चुकी है. इसके बाद से उनके नाम पर राशन कार्ड नहीं बन पा रहा. वो अधिकारी के ऑफिस का चक्कर काट काट कर थक चुका है. इसके चलते उसने यह कदम उठाया ताकि लोगों का ध्यान उनकी समस्या पर जाए.

Share:

  • Kishtwar : प्रधानमंत्री मोदी ने CM उमर अब्दुल्ला को फोन कर स्थिति की जानकारी ली, अब तक 65 की मौत, 120 घायल

    Fri Aug 15 , 2025
    किश्तवाड़. किश्तवाड़ (Kishtwar) के चिशोती कस्बे में बृहस्पतिवार को चार जगह बादल फटने (cloud burst) से कम से कम 65 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकतर मचैल माता के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु हैं। सीआईएसएफ के दो जवान भी बलिदान हुए हैं। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का काम जारी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved