• img-fluid

    Anant-Radhika Wedding: शादी में दूल्हेराजा ने एसआरके समेत खास दोस्तों को गिफ्ट की इतनी महंगी घड़ी, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

  • July 14, 2024

    मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Chairman Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने 12 जुलाई को अपने बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से की. राधिका, बिजनेस टाइकून वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. दोनों ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी रचाई. खबर है कि अनंत अंबानी ने अपने खास दोस्तो को करोड़ों रुपये की लग्जरी घड़ियां (expensive watch) गिफ्ट में दी हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह घड़ी शाहरुख खान के हाथ में भी देखी गई है.


    वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो के अनुसार, अनंत अंबानी ने अपने स्पेशल दोस्तों को ऑडेमर्स पिगेट रॉयल ओक परपेचुअल की घड़ी गिफ्ट में दी है, जिसकी कीमत 2 से 3 करोड़ बताई जा रही हैं. एक रेडिट पोस्ट के अनुसार, अनंत ने अपने सबसे करीबी दोस्तों को गिफ्ट करने के लिए 25 पीस का लिमिटेड एडिशन ऑडेमर्स पिगेट बनवाया है.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by The Squint (@squintneon2)

    शाहरुख समेत इन सितारों को मिला स्पेशल गिफ्ट
    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अनंत ने शाहरुख खान, रणवीर सिंह, शिखर पहाड़िया, वीर पहाड़िया, मीजान जाफरी समेत कुछ स्पेशल दोस्तों को यह घड़ी गिफ्ट की है. यह घड़ी 18 कैरेट रोज गोल्ड रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर की है, जिसका नाम ल्यूमिनरी एडिशन है, जिसमें रोज गोल्ड डायल और ब्लैक सब-डायल हैं.

    ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर घड़ी में 18 कैरेट पिंक गोल्ड का केस और ब्रेसलेट है और अंदर पिंक गोल्ड का टोन वाला इनर बेजेल है.

    अनंत और राधिका 14 जुलाई को मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जो उनकी शादी के जश्न का भव्य समापन होगा. कपल ने सात साल पहले एक-दूसरे को डेट किया था. सात साल के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया. फाइनली 12 जुलाई को दोनों ने शादी के बंधन में बंधें.

    Share:

    ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की ऑडी कार जब्त, पहले भी तोड़ चुकी हैं ट्रैफिक रूल्स; 21 बार हो चुका चालान

    Sun Jul 14 , 2024
    पुणे। भारतीय प्रशासिनक सेवा की प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की ऑडी कार को जब्त कर लिया है। पूजा ने इसी कार पर बिना अनुमति लाल बत्ती लगवाई थी और महाराष्ट्र सरकार लिखवाया था। पुणे आरटीओ के मुताबिक ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पहले भी यातायात नियमों का उल्लघंन कर चुकी हैं। कार का 21 बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved