बड़ी खबर व्‍यापार

Amazon की कमान संभालेंगे Andy Jassy, जानिये उनके बारे में

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स की दुनिया में अपना सिक्का जमाने वाली कंपनी Amazon के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अपने पद से इस्तीफा (resign) देने का ऐलान कर दिया है और एंडी जेसी को ये जिम्मेदारी दी है. AWS के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) इस साल की तीसरी तिमाही में जेफ बेजोस की जगह ले लेंगे. वहीं जेफ बेजोस को अब बोर्ड का कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) चुना गया है. अब सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर एंडी जेसी कौन हैं, जिन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है.


कौन हैं एंडी जेसी?
एंडी जेसी को शायद कम ही लोग जानते होंगे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जेसी पिछले दशक में टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. जेसी अमेजन की वेब सर्विस के चीफ रहे, जिसने कंपनी को टेक्नोलॉजी की दुनिया में नया आयाम दिया है. जेसी को टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ है और उनके ही फैसलों से कंपनी पिछले दिनों में क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र के कंपीटीटर ओरैकल कॉर्प और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प से आगे निकल गई है.

ग्रेजुएशन के बाद कंपनी ज्वाइन की
53 साल के जेसी ने 1997 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ग्रेजुएशन करने के बाद अमेजन कंपनी ज्वाइन की थी. उन्होंने अमेजन वेब सर्विसेज की स्थापना की और इसे लाखों लोगों द्वारा यूज किए जाने वाले क्लाउड प्लेटफॉर्म में डेवलप किया. जेसी को ही इस पद के लिए सबसे प्रमुख दावेदार माना जा रहा था. जेसी बेजोस के अधिकारियों के ग्रुप S-टीम के मेंबर हैं. जेसी को जेफ बेजोस ने 2016 में उन्हें AWS CEO का पद देकर प्रमोट किया था.

जेफ बेजोस ने की तारीफ
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार जेफ बेजोस ने जेसी के लिए कहा कि एंडी को कंपनी में हर कोई जानता है. वह अमेजन में काफी समय से काम कर रहे हैं और मुझे भरोसा है कि वह बेहतरीन लीडर साबित होंगे. जेसी ने 2006 में AWS के लीड के साथ सफर शुरू किया था.

Share:

Next Post

Netflix लेकर आया नया फीचर, झपकी लगते ही रूक जाएगी सीरीज, ऐसे करें Activate

Wed Feb 3 , 2021
इन दिनों मनोरंजन के लिए काफी लोग Netflix देख रहे हैं। इस OTT प्लेटफॉर्म की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां मूवी या सीरीज के बीच कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाता। साथ ही आप अपनी पसंद की सीरीज या मूवी देख सकते हैं। अब इस बीच Netflix एक ऐसा स्मार्ट फीचर लेकर आया है […]