img-fluid

बॉयफ्रेंड की सगाई से नाराज गर्लफ्रेंड ने खुद को लगाई आग, छात्रा की हालत नाजुक

April 30, 2022

ग्वालियर । ग्वालियर (Gwalior) में बॉयफ्रेंड (boyfriend) की दूसरी जगह सगाई होने से नाराज छात्रा ने उसके घर के सामने खुद को आग लगा ली. एसएलपी कॉलेज (SLP College) इलाके में आग लगाते ही छात्रा (Student) जल उठी. आसपास के लोगों ने आग की लपटों में घिरी छात्रा पर पानी डालकर आग को बुझाया और अस्पताल पहुंचाया. 80 फीसदी तक जल चुकी छात्रा की हालत नाजुक है. इसके चलते पुलिस ने छात्रा के मृत्यु पूर्व बयान भी करवाएं हैं.

पिंटो पार्क के सैनिक कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक सतेन्द्र सिंह चौहान डबरा में तैनात हैं. उनकी 21 साल की बेटी सृष्टि मुरार के विजयाराजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा है. वह शुक्रवार को पेट्रोल की बोतल लेकर अपने बॉयफ्रेंड आशीष के घर पहुंची. उसने आवाज लगाकर आशीष को बाहर बुलाया, लेकिन घर से कोई नहीं निकला. आखिर में युवती ने आशीष के घर के बाहर एसएलपी कॉलेज के पास पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली और सड़क पर गिर पड़ी. आग की लपटों से घिरी देख आसपास लोगों ने उस पर पानी डालकर आग बुझाई. उन्होंने उसे अस्पताल भिजवाकर मुरार पुलिस को खबर दी.


छात्रा के परिजनों का कहना है कि सृष्टि ने 10 दिन पहले अपने बॉयफ्रेंड आशीष के बारे में बताया और उससे शादी करने की बात कही थी. शुक्रवार को उनको जानकारी मिली थी कि तीन दिन पहले ही आशीष की सगाई हो चुकी है. जब ये बात सृष्टि को पता चली तो आशीष के साथ उसका झगड़ा हो गया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें छात्रा हाथ में पेट्रोल की बोतल ले जाते दिख रही है. इसके बाद कॉलेज के सामने आग की लपटों से घिरी हुई नजर आ रही है. घटना के वक्त आसपास के लोग आग बुझाते दिखाई दिए हैं.

पुलिस ने लिए बयान
एसपी अमित सांघी का कहना है कि छात्रा अपने प्रेमी की सगाई दूसरी जगह होने से दुखी थी, जिससे आग लगाने की बात सामने आई है. छात्रा की हालत गंभीर होने की वजह से उसके मृत्यु पूर्व बयान कराएं हैं, मामले की जांच की जा रही है.

Share:

  • भीषण गर्मी और लू से तप रहे शहर, जानिए कारण

    Sat Apr 30 , 2022
    नई दिल्‍ली। इस समय वैश्विक महामारी कोरोना (global pandemic corona) से ज्‍यादा लोग भीषण गर्मी और लू के प्रकोप (scorching heat and heat stroke) से जूझ रहे हैं। लगातार बढ़ते तापमान और गर्म हावाओं (temperature and hot winds) के थपोड़े से शहर दर शहर भट्टी की तरह तप रहे हैं। यहां तक कि इस बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved