बारां। राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा (sectarian violence) की घटनाओं में लगातार तेजी आ रही है। बीती रात बारां में चाकूबाजी की घटना के बाद दो वर्गों के लोग सडक़ों पर उतर आए। देखते ही देखते शहर में आगजनी और पत्थरबाजी शुरू हो गई। बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के लोग जय-जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। मौके पर पहुंचे पुलिस दल और विहिप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
घटना उस समय हुई जब चाकूबाजी की घटना में एक हिंदूवादी संगठन का नेता गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के लोग बड़ी संख्या में सडक़ों पर उतर आए और चक्काजाम कर दिया। इस दौरान प्रताप चौक रात को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। माहौल को देखते हुए आज बारां शहर बंद रखने का ऐलान किया गया है। वहीं तनाव को देखते हुए यहां कोटा सहित 4 जिलों का पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
इंदौर। नौतपा चल रहा है, जिसका अहसास कल भी काफी अधिक हुआ और गर्मी, उमस बढ़ गई। बीते 48 घंटों में ही तापमान 2 डिग्री से अधिक बढ़ गया। मौसम विभाग (weather department) ने इंदौर (Indore) सहित अन्य जिलों में हलकी वर्षा और बौछारों की संभावना भी जताई है। दूसरी तरफ नौतपे का अहसास भी […]
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने 1 अप्रैल से 18 अक्टूबर, 2021 के दौरान 63.23 लाख से भी ज्यादा करदाताओं को 92,961 करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग (Income tax department) ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। आयकर विभाग ने […]
रोहतास: इस वक्त बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Bihar Visit) का बिहार दौरा रद्द कर दिया गया है. दरअसल सासाराम में पिछले 24 घंटों से भी अधिक समय से जारी हिंसा के बाद बीजेपी ने सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द (Amit […]
नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 1 अप्रैल से 06 अक्टूबर, 2020 के दौरान 35.93 लाख करदाताओं को 1,21,607 करोड़ रुपये का कर रिफंड किया है। आयकर विभाग ने ट्वीट कर बुधवार को ये जानकारी दी है। आयकर विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि सीबीडीटी ने चालू वित्त वर्ष में पिछले […]