
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में एक बार फिर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे (Chinese Manjha) ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया है। शहर के कनाड़िया और तिलक नगर (Kanadia and Tilak Nagar) क्षेत्र के बीच रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जहां पतंग के जानलेवा मांझे की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की गर्दन कट गई। अत्यधिक खून बहने के कारण युवक ने दम तोड़ दिया।
रास्ते में बिछा था मौत का जाल
मृतक की पहचान 35 वर्षीय रघुवीर धाकड़ के रूप में हुई है, जो बिचौली मर्दाना स्थित ओम साई विहार कॉलोनी के निवासी थे। रघुवीर पेशे से टाइल्स फिटिंग के ठेकेदार थे। परिजनों ने बताया कि रविवार को छुट्टी होने के बावजूद वे एक नई साइट देखने के लिए निकले थे। शाम करीब 5 बजे जब वे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कनाड़िया-तिलक नगर लिंक रोड पर हवा में झूल रहा चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंस गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मांझा इतना धारदार था कि पलक झपकते ही रघुवीर की गर्दन गहरे तक कट गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उनके मोबाइल से परिजनों से संपर्क किया, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने प्राण त्याग दिए।
दो साल पहले खोया था बेटा
रघुवीर की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। यह इस परिवार के लिए दूसरा बड़ा आघात है। बताया जा रहा है कि रघुवीर के दो बेटे थे, जिनमें से एक बेटे की दो साल पहले पानी में डूबने से मौत हो गई थी। अब रघुवीर की मौत के बाद घर में केवल उनकी पत्नी और एक बेटा साहिल बचा है।
प्रशासन की सख्ती पर उठते सवाल
इंदौर में जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद शहर के कई इलाकों में चोरी-छिपे यह जानलेवा मांझा बेचा जा रहा है। रघुवीर की मौत ने एक बार फिर पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
चेतावनी
मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही आसमान में पतंगों का जमावड़ा बढ़ने लगता है। दोपहिया वाहन चालक अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें और गले में मफलर या नेक-गार्ड का उपयोग करें। यदि आपको कहीं भी चाइनीज मांझा बिकता दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved