img-fluid

बिहार में महागठबंधन को एक और झटका, मोहनिया से आरजेडी के श्वेता सुमन का नामांकन रद्द

October 22, 2025

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में महागठबंधन (Grand Alliance) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब चुनाव आयोग (election Commission)  ने कैमूर जिले की मोहनिया (Mohania) विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रत्याशी श्वेता सुमन (Shweta Suman) का नामांकन रद्द कर दिया गया है. चुनाव आयोग ने श्वेता सुमन को उत्तर प्रदेश की मूल निवासी मानते हुए उनका नामांकन अमान्य करार दिया है.


श्वेता सुमन ने मोहनिया सीट से नामांकन दाखिल किया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि श्वेता बिहार की मूल निवासी नहीं हैं. बीजेपी का आरोप था कि श्वेता उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की रहने वाली हैं और बिहार की किसी आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए यहां का मूल निवासी होना जरूरी है.

चुनाव आयोग ने बीजेपी की शिकायत पर गौर किया और श्वेता सुमन के डॉक्यूमेंट्स की जांच की. जांच में पाया गया कि श्वेता ने 2020 के चुनाव में भी मोहनिया से नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपना पता उत्तर प्रदेश के चंदौली, सकलडीहा विधानसभा के रूप में दर्ज कराया था. हालांकि, इस बार उन्होंने बिहार का पता दिया था, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे पर्याप्त सबूत नहीं माना.

Share:

  • नीरज चोपड़ा बने लेफ्टिनेंट कर्नल, राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख ने प्रदान की मानद उपाधि

    Wed Oct 22 , 2025
    नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता (Olympic Medalists) भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की उपस्थिति में भारतीय सेना (Indian Army) में लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel) की मानद उपाधि (Honorary Degree) प्रदान की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 22 अक्टूबर 2025 को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved