img-fluid

Virat kohli के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकती हैं Anushka, Team India की ये मांग हुई पूरी

June 01, 2021

नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यूके की सरकार ने बीसीसीआई को इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेटर्स के साथ उनकी पत्नियों को साथ लाने की इजाजत दे दी है। अब इंग्लैंड के पूरे दौरे के लिए भारत के क्रिकेटर्स अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को साथ रख सकते हैं। ऐसे में विराट कोहली समेत सभी क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ इंग्लैंड दौरे पर जा सकते हैं।

भारतीय क्रिकेटर्स के साथ उनकी पत्नियों को साथ आने की है। भारत को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ उनके ही घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया को उससे पहले 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। टीम इंडिया करीब चार महीने तक दौरे पर रहेगी।

टीम इंडिया के क्रिकेटर्स 3 जून को लंदन पहुंचेंगे। वहां से टीम साउथेम्प्टन जाएगी और क्वारनटीन पर रहेगी। क्वारनटीन कितने दिनों का क्वारंटीन होगा, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। फिलहाल टीम इंडिया मुंबई में है। सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं। आईपीएल 2021 का सीजन स्थगित होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने अपने परिवार के साथ वक्त बिताया। भारतीय पुरुष और महिला टीम दो जून को इंग्लैंड रवाना होगी। साउथेम्प्टन में टीम होटल में 10 दिनों तक क्वारनटीन में रहेगी।

Share:

  • देश डेमोग्राफिक टाइम बम के निशाने पर

    Tue Jun 1 , 2021
    डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा दुनिया के कुछ देश डेमोग्राफिक टाइम बम के निशाने में आ गए हैं। इस टाइम बम का कभी भी विस्फोट देखने को मिल सकता है। इसका असर अभी से जापान, चीन आदि देशों में दिखने लगा है। इसका एक बड़ा कारण इन देशों में काम-धंधा करने वाले युवाओं के अनुपात में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved