7 मई की 10 बड़ी खबरें

1. झारखंड में ईडी की छापेमारी, आलमगीर के निजी सचिव के पास मिला नोटों का पहाड़, अरेस्‍ट

झारखंड में ईडी(ED in Jharkhand) की बड़ी कार्रवाई(big action) देखनों को मिला है। केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Investigation Agency)ने कांग्रेस नेता आलमगीर आलम (Neta Alamgir Alam)के निजी सचिव संजीव लाल (Private Secretary Sanjeev Lal)के पास नोटों का पहाड़ मिला है । जानकारी के मुताबिक, संजीव लाल को सोमवार देर रात अरेस्ट किया गया है। ईडी ने यह ऐक्शन 35 करोड़ रुपए कैश की बरामदगी के बाद लिया है। दरअसल, सोमवार को निजी सचिव के नौकर जहांगीर आलम के घर ईडी ने छापेमारे के बाद 31.20 करोड़ रुपए जब्त किए थे। वहीं अन्य ठिकानों से भी भारी संख्या में कैश जब्त किए गए।

2. PM मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट, जनता से बोले- अधिक से अधिक संख्या में करें मतदान

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीट के लिए मतदान (voting) शुरू हो गया है। तीसरे चरण में भाजपा (BJP) का बहुत कुछ दांव पर होगा, जिसने पिछले आम चुनाव में गुजरात, कर्नाटक, बिहार और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में स्थित इन निर्वाचन क्षेत्रों में से अधिकतर पर जीत हासिल की थी। कुल 93 सीट के लिए 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें 120 महिलाएं हैं, जबकि पात्र मतदाताओं की संख्या 11 करोड़ से अधिक है। मंगलवार को हो रहे मतदान में दिग्गज उम्मीदवारों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं।

3. NDA के लिए 400 पार का नारा कैसे होगा सफल? पीएम मोदी ने बताय 2024 तक का एजेंडा

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)में दो चरणों का मतदान (vote)पूरा हो चुका है। मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग(third phase voting) होना है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party)एक बार फिर NDA के लिए 400 पार का नारा मजबूत करती नजर आ रही है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 सीटें पार की गणित समझाया है। पीएम मोदी ने कहा, ‘सिर्फ हमारे मौजूदा सांसदों को देखें। जब हम 2019 में जीते, तब हमारे पास करीब 359 सांसद थे। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के राजनीतिक दल हमेशा से हमारे साथ थे। यह आंकड़ा करीब 35 सांसदों का है। इसके बाद पूर्वोत्तर के साथ हमारे साथ हैं। ऐसे कार्यात्मक तरीके से एनडीए+ हमेशा 400 के आसपास था। संसद में हमारी ताकत पहले ही 400 है।’

4. PM मोदी का चुनाव के बीच खास संदेश, बोले- मुसलमान समाज पूरी दुनिया में बदल रहा है लेकिन…

आज मुसलमान समाज (Muslim Society) पूरी दुनिया में बदल रहा है लेकिन, भारत में अभी भी लोग हिन्दू-मुसलमान करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यह बात लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए चल रहे मतदान के बीच एक इंटरव्यू (interview) में मुसलमानों (Muslims) को खास संदेश देते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश आगे बढ़ रहा है और मैं मुस्लिम समाज से कहता हूं कि क्या कारण है कि सरकार की व्यवस्थाओं का फायदा कांग्रेस के जमाने में आपको नहीं मिला। इतनी दुर्दशा का कारण क्या है। आपके मन में जो है कि हम ही सत्ता पर बैठाएंगे और हटाएंगे? इसमें आप अपने बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा, “मुझे सरकार में आए 25 साल हो गए। गुजरात में आपको मालूम होगा, शायद 18 वीं या 19वीं शताब्दी से रिकॉर्ड है कि 10 साल में 7 साल दंगे होते थे। 2002 के बाद गुजरात में एक भी दंगा नहीं हुआ। मैं आज पहली बार कह रहा हूं, उनके पढ़े-लिखे लोगों को कह रहा हूं। आप आत्ममंथन कीजिए। सोचिए, देश इतना आगे बढ़ रहा है, अगर कमी आपके समाज में महसूस होती है। तो क्या कारण है कि सरकार की व्यवस्थाओं का फायदा कांग्रेस के जमाने में आपको क्यों नहीं मिला।”

5. सियासी बयानबाजी के बीच लालू यादव की दो टूक, बोले-मुस्लिमों को मिलना चाहिए आरक्षण

बिहार (Bihar) के पूर्व सीएम (CM) और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने मुस्लिम (Muslims) आरक्षण (reservation) को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू यादव ने दो टूक कहा है कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए. लालू यादव ने बिहार में लालू-राबड़ी राज (Lalu-Rabri Raj) में जंगलराज के आरोपों पर भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा- वोटर (Voters) हमारी तरफ हैं, वो डर गए हैं इसलिए जंगलराज का नाम लेकर जनता को भड़का रहे हैं. लालू प्रसाद ने कहा वो संविधान को खत्म करना चाहते हैं, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. वहीं मुस्लिमों के आरक्षण के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि ‘मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, पूरा’.दरअसल बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया था कि आरजेडी और कांग्रेस की मंशा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डालने और इसे मुसलमानों को देने की है. इसपर लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए. जबकि आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के कार्यकाल के दौरान मुसलमानों सहित पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण शुरू किया गया था. तेजस्वी ने कहा कि ऐसा लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्पूरी ठाकुर का अपमान करने पर तुले हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू क्यों इसपर चुप है?

6. J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम एनकाउंटर में लश्कर के टॉप कमांडर बासित अहमद डार समेत तीन आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के रेडवानी पाइन इलाके में आतंकियों (terrorists) के साथ चल रही मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलों (Security forces) को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar’s) का शीर्ष कमांडर बासित अहमद डार (Basit Ahmed Dar) समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. आतंकियों के शव बरामद कर उनकी पहचान की जाएगी. सुबह ही खबर आई थी कि लश्कर कमांडर बासित अहमद डार में कुलगाम की इस मुठभेड में घिर गया है. दरअसल सुरक्षाबलों को लश्कर के ठिकाने की मौजूदगी के बारे में एक खुफिया इनपुट मिला था जिसके बाद सोमवार को संयुक्त बल इलाके में पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने भी जवाब दिया. कश्मीर जोन पुलिस ने अपने X हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, ‘कुलगाम जिले के रेडवानी पाइन इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं.’

7. अरविंद केजरीवाल पर सुप्रीम कोर्ट में जज के खिलाफ हो गए तुषार मेहता, कह डाली ये बड़ी बात

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज यानी मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से जुड़े आबकारी नीति (excise policy) संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत (Interim bail) को लेकर सुनवाई की. अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी जाए या नहीं, इस पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट और एसजी तुषार मेहता (SG Tushar Mehta) के बीच काफी गहमागमी देखने को मिली. जब जस्टिस खन्ना ने कहा कि चुनाव का मौसम है और यह असाधारण स्थिति है. वह दिल्ली के सीएम हैं. जस्टिस खन्ना की इस टिप्पणी का भरी अदालत में तुषार मेहता ने विरोध किया. सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना के बयान पर विरोध जताते हुए एसजी तुषार मेहता ने कहा कि केवल इसलिए कि क्या कोई सीएम है, ऐसा नहीं हो सकता. क्या हम राजनेताओं के लिए अपवाद बना रहे हैं? क्या चुनाव के लिए प्रचार करना ज्यादा महत्वपूर्ण होगा? इस पर जस्टिस खन्ना ने कहा कि यह अलग बात है. चुनाव 5 साल में एक बार होते हैं. हमें यह पसंद नहीं है. इस पर तुषार मेहता ने कहा कि वो मेडिकेशन में गए…6 महीने तक समन टालते रहे. अगर पहले सहयोग करते तो हो सकता था कि गिरफ्तारी ही ना होती. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक लोगों के साथ अलग व्यवहार नहीं किया जा सकता और हम सहमत हैं.

8. हरियाणा की सरकार को बड़ा झटका, 3 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

हरियाणा (Haryana) की राजनीति (Politics) में मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों (three independent MLAs) ने कांग्रेस (Congress) को अपना समर्थन दे दिया। ये सभी विधायक पहले बीजेपी (BJP) के साथ थे। वहीं आज इन तीनों विधायकों ने बीजेपी की प्रदेश सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। भाजपा की सरकार से अपना समर्थन वापस लेने वालों में दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर और पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन के नाम शामिल हैं। बता दें कि भूपेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने पर प्रेस वार्ता कर रहे हैं। वहां बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद भी अपना समर्थन कांग्रेस को दे सकते हैं। हालांकि अभी तक वह प्रेस वार्ता में पहुंचे नहीं हैं। माना जा रहा है कि ये सभी ऐसे विधायक हैं जो मंत्रीमंडल में जगह ना मिलने की वजह से काफी दिनों से भाजपा से नाराज चल रहे थे। वहीं आखिरकार इन सभी निर्दलीय विधायकों ने आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया।

9. हम पर दबाव डाला तो मचा देंगे तबाही…राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही पुतिन की नाटो को चेतावनी

व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने रूस के राष्ट्रपति के तौर पर पांचवीं बार शपथ (Sworn in as President for the fifth time) लेने के साथ ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं. पुतिन ने शपथ लेने के बाद पहले पहले ही संबोधन में स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि यह पश्चिमी देशों पर निर्भर है कि वह रूस से बातचीत करना चाहते हैं या फिर रूस के विकास में बाधा डालने की कोशिश करते हुए हमारे गुस्से का शिकार होना चाहते हैं. पुतिन ने पश्चिम का नाम लेकर अप्रत्यक्ष तौर पर नाटो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हम पर दबाव डालना जारी रखा तो तबाही के लिए तैयार रहें. पुतिन का यह संबोधन उनके पांचवें कार्यकाल के लिए आधिकारिक तौर पर शपथ लेने के तुरंत बाद आया. रूस के राष्ट्रपति का यह शपथ ग्रहण समारोह क्रेमलिन ग्रैंड पैलेस में हुआ और इसमें संसद और संवैधानिक न्यायालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. पुतिन ने रूस के भविष्य और पश्चिमी देशों के साथ अपने संबंधों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हम पश्चिमी देशों से बातचीत के लिए तैयार हैं, ये उनको चुनना है कि वे रूस से बातचीत करें या हमारे ऊपर दबाव की नीति को जारी रखने की कोशिश करेंगे, जैसा कि वे कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं. पुतिन ने कहा कि यदि वे बातचीत करना चाहते हैं तो उसमें सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता जैसे मुद्दे शामिल होने चाहिए. जो भी बातचीत हो वो समान शर्तों पर होनी चाहिए और उसमें अहंकार और खुद को सुपीरियर मानने जैसा भाव नहीं होना चाहिए.

10. EVM में कैद हुई 10 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत, तीसरे चरण में 60% से ज्यादा हुई वोटिंग

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) के तीसरे चरण में मंगलवार को 10 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों (93 seats of Union Territory) पर हुए मतदान में मतदाताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला. निर्वाचन आयोग (Election Commission) की जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत से ज्यादा (60.19%) मतदान रिकॉर्ड किया गया. मतदान के दौरान मतदाता लंबी-लंबी लाइन में लगकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करते दिखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अहमदाबाद शहर के रानीप इलाके में निशान स्कूल में अपना वोट डाला. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नाराणपुरा इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया. ये दोनों गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आते हैं. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उद्योगपति गौतम अडाणी और आध्यात्मिक नेता मोरारी बापू ने भी गुजरात में अपना वोट डाला. अलग-अलग राज्यों की बात करें तो शाम 5 बजे तक बिहार में 56.01%, छत्तीसगढ़ में 66.87%, महाराष्ट्र में 53.40%, असम में 74.86%, गोवा में 72.52%, कर्नाटक में 66.05%, उत्तर प्रदेश में 55.13%, मध्य प्रदेश में 62.28%, पश्चिम बंगाल में 73.93% और गुजरात में 55.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Leave a Comment