देश

हरियाणा की सरकार को बड़ा झटका, 3 निर्दलीय विधायकों ने कांग्रेस को दिया समर्थन

रोहतक। हरियाणा (Haryana) की राजनीति (Politics) में मंगलवार को तीन निर्दलीय विधायकों (three independent MLAs) ने कांग्रेस (Congress) को अपना समर्थन दे दिया। ये सभी विधायक पहले बीजेपी (BJP) के साथ थे। वहीं आज इन तीनों विधायकों ने बीजेपी की प्रदेश सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। भाजपा की सरकार से अपना समर्थन वापस लेने वालों में दादरी से विधायक सोमबीर सांगवान, नीलोखेड़ी से विधायक धर्मपाल गोंदर और पुंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन के नाम शामिल हैं।


बता दें कि भूपेंद्र सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने पर प्रेस वार्ता कर रहे हैं। वहां बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद भी अपना समर्थन कांग्रेस को दे सकते हैं। हालांकि अभी तक वह प्रेस वार्ता में पहुंचे नहीं हैं। माना जा रहा है कि ये सभी ऐसे विधायक हैं जो मंत्रीमंडल में जगह ना मिलने की वजह से काफी दिनों से भाजपा से नाराज चल रहे थे। वहीं आखिरकार इन सभी निर्दलीय विधायकों ने आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया।

Share:

Next Post

कांग्रेस और इंडी गठबंधन को आस्था और देशहित की परवाह नहीं है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Tue May 7 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन (Congress and Indi Alliance) को आस्था और देशहित की (About Faith and National Interest) परवाह नहीं है (Does Not Care) । मध्य प्रदेश के खरगोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए […]