Mexico में यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत में 19 लोगों की मौत

मेक्सिको सिटी (Mexico City)। उत्तरी मैक्सिको (Northern Mexico) में मंगलवार को वहां के हाईवे पर एक बड़ा हादसा (Big accident) हुआ, जिसमें यात्रियों से भरी बस और ट्रक (bus full of passengers and truck) के बीच भीषण टक्कर (horrific collision) हो गई. इस टक्कर में 19 लोगों की मौत (19 people died.) हो गई और काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं. यह हादसा मैक्सिको के नॉर्थवेस्टर्न सिनालोवा स्टेट में हुआ है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह घटना मैक्सिको के उत्तर-पश्चिमी सिनालोआ में हुई है. हालांकि स्थानीय प्रशासन की तरफ से अभी तक मरने वालों की संख्या के बारे में नहीं बताया गया है. यह दुर्घटना एक तटीय राजमार्ग पर हुई है, जो समुद्र तट के सामने वाले शहरों माजातलान और लॉस मोचिस को जोड़ता है. इस भीषण हादसे की वजह से हाईवे पर गाड़ियों का संचालन रोक दिया गया।

हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमे देखा जा सकता है कि मंगलवार की सुबह हुए इस हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं और इसमे आग लग गई है। हादसे के बाद मौके पर तुरंत आपात सेवा पहुंचाई गई और घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

Leave a Comment