Indian economy: बजट से पहले IMF ने बढ़ाया भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान

नई दिल्ली (New Delhi)। वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की ओर से 1 फरवरी को देश का अंतरिम बजट (Country interim budget) पेश करने से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) को लेकर एक अच्छी खबर आई है, जिसके अनुसार IMF यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने फाइनेंसियल ईयर 2024-25 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान (India’s GDP growth estimate) बढ़ा दिया है. आईएमएफ ने जनवरी के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक जारी करते हुए बताया कि आगामी वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था 6.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ेगी, जोकि विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है. गौरतलब है कि पहले अक्टूबर 2023 में आईएमएफ ने भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन अब इसमें 20 बेसिक प्वाइंट बढ़ाकर इसे 6.5 फीसदी कर दिया है।

आईएमएफ का कहना है कि, ‘भारत में विकास दर 2024 और 2024 दोनों में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है. यह घरेलू स्तर पर बढ़ी हुई डिमांड को दर्शाता है.’ वहीं जारी वित्त वर्ष में भी आईएमएफ ने भारत की ग्रोथ का अनुमान बढ़ाते हुए इसे 6.7 फीसदी बताया है. इसके अलावा आईएमएफ ने वैश्विक वृध्दि का अनुमान भी 20 बेसिक अंक बढ़ाकर 3.1 फीसदी कर दिया है।

क्या है अन्य देशों का हाल
एक रिपोर्ट के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 2024 के लिए अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं को लेकर साधारण प्रदर्शन का अनुमान लगाया है. आईएमएफ के मुताबिक, अमेरिका की विकास दर 2.1 फीसदी, जर्मनी की विकास दर 0.5 फीसदी, फ्रांस की विकास दर 1 फीसदी, जापान की विकास दर 0.9 फीसदी और चीन की विकास दर 4.6 फीसदी रहेगी. आईएमएफ ने कहा है कि अवस्फीति और स्थिरता के साथ, वैश्विक जोखिम मोटे तौर पर संतुलित हैं और ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ की संभावना है।

वित्त मंत्रालय ने भी अच्छी ग्रोथ का लगाया था अनुमान
इससे पहले वित्त मंत्रालय ने भी सोमवार को अपनी मासिक समीक्षा रिपोर्ट में कहा था कि, ‘इस अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था लगभग 7 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है. घरेलू मांग की मजबूती ने पिछले तीन वर्षों में अर्थव्यवस्था को 7 प्रतिशत से अधिक की विकास दर तक पहुंचा दिया है. भारत की अर्थव्यवस्था 2022-23 में 7.2 प्रतिशत और 2021-22 में 8.7 प्रतिशत बढ़ी. भारतीय अर्थव्यवस्था के चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 7.3 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है और यह सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी.’ आईएमएफ की रिपोर्ट ने भी वित्त मंत्रालय के अर्थव्यवस्था के तेजी से बढ़ने के अनुमान पर मुहर लगा दी है।

Leave a Comment