3 राजनीतिक दल मुझे टिकट देने को बेताब…अभिनेता प्रकाश राज का बड़ा दावा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले राजनीतिक दलों (Political parties) की ओर से चुनावी समीकरण सेट किया जाने लगा है. राजनीतिक दल चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बड़े चेहरों की तलाश में जुटे हैं. फिल्म अभिनेता प्रकाश राज (Film actor Prakash Raj) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्र सरकार के खिलाफ खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं. अब इसी अभिनेता ने बड़ा दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने के लिए कई राजनीतिक दल संपर्क में हैं क्योंकि वह पीएम मोदी का खुलकर विरोध (Open opposition to PM Modi) करते हैं.

58 साल के अभिनेता प्रकाश राज का कहना है कि ‘तीन राजनीतिक दल’ इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें अपना उम्मीदवार बनाने के लिए पीछे पड़े हुए हैं. लेकिन इसकी वजह उनकी विचारधारा नहीं है बल्कि इसलिए है क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक हैं. प्रकाश राज ने कोझिकोड़ में आयोजित केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) में कहा, “मैं तो इस जाल में फंसना ही नहीं चाहता.”

कई अहम पुरस्कार जीत चुके फिल्म अभिनेता को “कांचीवरम”, “सिंघम” और “वांटेड” जैसी चर्चित फिल्मों में उनके शानदार काम के लिए जाना जाता है. वह पिछले लोकसभा चुनाव में भी लड़ चुके हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे लेकिन उन्हें हार मिली थी.

‘स्टार पावर एंड स्टेट-क्राफ्ट: पब्लिक पर्सोना एंड इलेक्टोरल पॉलिटिक्स’ विषय पर एक आयोजित एक सत्र के दौरान उन्होंने कहा, “अब, फिर से चुनाव आ रहे हैं, 3 राजनीतिक दल मेरे पीछे पड़े हुए हैं. मैंने तो फोन ही स्विच ऑफ कर दिया है… क्योंकि मैं उनके जाल में नहीं फंसना चाहता. वे लोगों के लिए और मेरी विचारधारा के लिए नहीं आ रहे हैं, वे कहते हैं क्योंकि आप केंद्र की बीजेपी सरकार के मुखर आलोचक हैं और आप एक अच्छे उम्मीदवार हैं.”

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आज के दौर के राजनीतिक दल अपनी आवाज खो चुके हैं और अब उनमें कोई सच्चाई नहीं बची है और यही कारण है कि उनमें से कई (दल) उम्मीदवारों को खोजने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “इस देश में अब उम्मीदवार तक नहीं हैं. राजनीतिक दलों को किसी निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनिधि ढूंढने के लिए लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है. हम कितने असहाय हो गए हैं?”

क्या वह प्रधानमंत्री मोदी से ‘नफरत’ करते हैं, इस पर प्रकाश राज ने कहा, “मैं उनसे (पीएम मोदी) नफरत नहीं करता. क्या वह मेरे ससुर हैं या क्या फिर मेरा उनके साथ किसी तरह का संपत्ति विवाद है? मैं उन्हें सिर्फ यह बता रहा हूं कि मैं एक टैक्सपेयर हूं… मैंने आपको अपनी सैलरी दी और आप मेरे साथ नौकर की तरह व्यवहार कर रहे हैं. मैं उन्हें उनका काम करने के लिए कह रहा हूं.”

Leave a Comment