यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही

  • चालान का भुगतान न करने वालों के होंगे ड्राइविंग लाइसेंस रद्द

जबलपुर। सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा नागरिकों को यातायात के नियमो का पालन करान के लिए आईटीएमएस सिस्टम लगाया गया है। उन्होंने बताया कि आईटीएमएस सिस्टम के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसमें प्रतिदिन हेलमेट न लगाने, रेडलाइट वाएलेशन, ट्रिपल राइडिंग, ओवर स्पीड के चालान ऑनलाइन काटे जा रहे है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है एवं यदि उनके द्वारा जुर्माना राशि का भुगतान नहीं किया गया है, उनकी सूची तैयार की जा रही है जिनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिये जाएंगे एवं नियमानुसार कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि जिन लोगो के चालान काटे गए है वे आगामी लोक अदालत के पूर्व ही जुर्माना राशि का भुगतान यातायात थाने मे जाकर या ऑन लाइन के माध्यम से कर सकते है।

Leave a Comment