हिंगोनिया और कनाडिय़ा में कांकड़ की जमीन पर बनाई गई झोपडिय़ा ढहाने पहुंचा प्रशासन और निगम का अमला

  • बड़ी संख्या में सरकारी जमीन पर बना ली झोपडिय़ां, पुलिस बल लेकर पहुंचे कार्रवाई करने

इंदौर। हिंगोनिया से कनाडिय़ा के बीच सरकारी कांकड़ पर कई लोगों द्वारा अवैध रूप से झुग्गियां बना ली गई थीं। वहां आज प्रशासन के कई आला अधिकारियों के साथ निगम का अमला कार्रवाई के लिए पहुंची है। आज सुबह 9 बजे के लगभग प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर निगम का अमला कनाडिय़ा थाने पहुंचा। वहां से पुलिस बल लेने के बाद निगम, प्रशासन और पुलिस का अमला हिंगोनिया क्षेत्र में पहुंचा।

हिंगोनिया से लेकर कनाडिय़ा में कांकड़ की जमीन पर बड़ी संख्या में लोगों ने कब्जे कर अवैध रूप से झुग्गियां बना ली हैं। इनकी संख्या 80 से 100 के आसपास बताई जाती है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक पुलिस बल साथ लेकर कार्रवाई की जाएगी, वहां हंगामा न हो, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी साथ लिया गया है और दोपहर में सारी झुग्गियां हटाकर कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मल्टियों में फ्लैट भी देने की कार्रवाई मौके पर की जाएगी और कुछ की शिफ्टिंग भी कराई जाना है।

Leave a Comment