हारी हुई सीटों की घोषणा के बाद जीती सीटों की बारी

  • इंदौर की सभी हारी सीटों के बाद अब बची 6 सीटों पर निगाहें

इन्दौर (Indore)। भाजपा ने इंदौर जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों में से हारी हुई 3 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। अब बची हुई 6 सीटों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ये सूची भी चौंकाने वाली हो सकती है, क्योंकि इनमें से कई सीटों पर टिकटों को लेकर विरोध चल रहा है।

17 अगस्त को भाजपा ने अपनी पहली सूची में राऊ विधानसभा से मधु वर्मा को प्रत्याशी बनाया था। यहां जीतू पटवारी विधायक हैं और पिछला चुनाव में भी वर्मा पटवारी के सामने थे। इसके बाद कल जारी सूची में विधानसभा 1 से कैलाश विजयवर्गीय और देपालपुर से मनोज पटेल को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बना दिया। एक नंबर विधानसभा से कांग्रेस के संजय शुक्ला ने सुदर्शन गुप्ता को 8 हजार 163 वोटों से हरा दिया था। देपालपुर विधानसभा में मनोज पटेल को विशाल पटेल ने करीब 9 हजार वोटो से हराया था। तीनों ही कांग्रेसी सीटें भाजपा के लिए चुनौती थीं, जिस पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। अब पार्टी के पास बची 6 सीटें हैं, जिन पर उम्मीदवार घोषित किए जाने की संभावना है। सूची जारी होने में समय लग सकता है, क्योंकि अभी तक इन सीटों के लिए चर्चा नही हो पाई है। 2 नंबर विधानसभा में अब प्रत्याशी बदला जाएगा या नहीं, इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

कैलाश विजयवर्गीय जैसे कद्दावर नेता को प्रत्याशी बनाने के बाद इस सीट को लेकर भी चर्चा चल रही है। 3 नंबर विधानसभा से आकाश विजयवर्गीय के नाम पर सस्पेंस हैं और इसकी चर्चा लंबे समय से की जा रही थी कि आकाश को टिकट मिलेगा या नहीं? वैसे यहां और भी उम्मीदवार हैं और कहा जा रहा है कि सक्रिय राजनीति से बाहर हुए एक नेता के परिवार को यहां से टिकट दिए जाने की संभावना है या फिर उषा ठाकुर को फिर से इंदौर लाकर 3 नंबर से विधानसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है। ठाकुर को 4 नंबर से भी चुनाव लड़ाए जाने की संभावना है। 4 नंबर में चल रही टिकट की खींचतान के चलते यह स्थिति बन सकती है। इस बार एक बड़ा धड़ा गौड़ परिवार के टिकट के खिलाफ मोर्चा खोल चुका है। 5 नंबर विधानसभा में भी महेन्द्र हार्डिया के स्थान पर नए चेहरे को टिकट देने की मांग की जा रही है। महू में स्थानीय प्रत्याशी की मांग बढ़ते जा रही है और इस बार पार्टी यहां से बाहरी उम्मीदवार को टिकट देने के मूड में नहीं है। अब देखना होगा कि तीसरी सूची में इनमें कितनी सीटों का फैसला होगा?

Leave a Comment