MP लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद कमलनाथ ने किया कांग्रेस की जीत का दावा, जानिए क्या बोले पूर्व CM

भोपाल: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा (Announcement of Lok Sabha election dates) कर दी गई है. चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू (Lok Sabha elections start from 19th April) होंगे. सात चरणों में संपन्न होने वाले चुनाव के नतीजे चार जून को सामने आएंगे. मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. वहीं तारीखों के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ (Kamalnath) ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व अर्थात लोक सभा चुनाव का बिगुल आधिकारिक रूप से बज चुका है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है और इसी दिन छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भी मतदान है.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं पूरे प्रदेश और छिंदवाड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि अब समय बहुत कम बचा है, इसलिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से चुनाव कार्य में लग जाएं. कांग्रेस पार्टी ने देश, प्रदेश और छिंदवाड़ा के लिए जो-जो काम किए हैं, उनको जनता के सामने लेकर जाए और कांग्रेस पार्टी के वादों को स्पष्ट शब्दों में पूरे उत्साह के साथ जनता के सामने रखें. आप सबकी संगठित और सामूहिक शक्ति से कांग्रेस पार्टी आम चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी और विजयश्री प्राप्त करेगी. जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस.

चुनाव आयोग के मुताबिक 19 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव मध्य प्रदेश में चार चरणों में संपन्न होंगे. एमपी के पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, जिसमें 6 सीटों पर मतदान होगा. वहीं दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जिसमें 7 सीटों पर वोटिंग की जाएगी. जबकि तीसरे फेज की वोटिंग सात मई को होगी, जिसमें आठ सीटों पर मतदान होगा. वहीं चौथे और आखिरी फेज की वोटिंग 13 मई को होगी जिसमें 8 सीटों पर मतदान किया जाएगा. वोटिंग होगी.

Leave a Comment