असामाजिक तत्वों ने ढाबा में मनाया जमकर उपद्रव

  • भेड़ाघाट थाना के तेवर बाईपास की घटना

जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत तेवर बाईपास में शुक्रवार की दरमियानी रात चार असामाजिक तत्वों ने ढाबा में खाना खाया। खाना खाने के बाद जब ढाबा कर्मचारियों ने पैसे मांगा तो वह गाली गलौज करने लगे। जब उन्होने गाली देने से मना किया तो चारों ने जमकर उपद्रव मचाते हुए तोडफ़ोड़वह कर दी और किसी नुकीली चीज से तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी जानसे मार ने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की तेवर निवासी शिक्षक जितेंद्र पटेल बीती रात 12 बजे अपने दोस्तों के साथ ढाबा में खाना खाने पहुंचा। खाना खाने के बाद जब गुरु प्रसाद झारिया और किशन ने पैसा मांगा तो उन्होने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी जितेन्द्र ने ढाबा मालिक पर भी चाकू से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन उसके साथ पहुंचे युवकों ने उसे रोक लिया। ढाबा में लगे सीसीटीवी में मारपीट और विवाद की घटना कैद हो गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment