नकली सोने का हार बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि जितेश सोहाने उम्र 43 वर्ष निवासी कमानिया गेट सराफा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सराफा मार्केट में न्यू सोहाने आभूषण के नाम से सोने चांदी की दुकान चलाता है। शाम लगभग 7 बजे दुकान पर था तभी एक महिला एवं एक पुरूष उसकी दुकान पर आये और उसे सोने जेसा एक हार बताकर बोले कि इसे बदलकर सोने की चैन एवं अंगूठी खरीदना है। जिस पर उसने उन्हें सोने की चैन एंव अंगूठी दिखाई, दोनो के द्वारा सोने के हार का बिल उसे दिया गया। जब उसने सोने जैसी धातु के हार का जर्मन टेक्टिन मशीन द्वारा परीक्षण किया तो हार नकली होना पाया। दोनों महिला एवं पुरूष ने नाम पता पूछने पर महिला ने अपना नाम किरन देवी उर्फ संगीता देवी उम्र 42 वर्ष निवासी मोहनपुर थाना समसेरा जिला नालंदा बिहार वर्तमान पता बैलथन फोर लाईन मार्ग के पास बख्तियारपुर जिला पटना तथा धर्मेन्द्र शाह उम्र 44 वर्ष निवासी लवटुलिया रोड थाना रजौन जिला बांका बिहार बताया।

जिनके द्वारा उसे उसकी दुकान पर सोने जैसे नकली हार देकर असली सोनेे के जेवर लिये जाकर उसके साथ धोखाधड़ी की गर्य। धोखधड़ी करने वाले दोनो को दुकान पर रोक रखा है। रिपेार्ट पर धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर नाम किरन देवी उर्फ संगीता देवी उम्र 42 वर्ष निवासी मोहनपुर थाना समसेरा जिला नालंदा बिहार वर्तमान पता बैलथन फोर लाईन मार्ग के पास बख्तियारपुर जिला पटना तथा धर्मेन्द्र शाह उम्र 44 वर्ष निवासी लवटुलिया रोड थाना रजौन जिला बांका बिहार को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ जारी है।

Leave a Comment