अंत्योदय प्रकोष्ठ ने बस्तियों में राष्ट्रध्वज का किया नि: शुल्क वितरण

  • अंतिम पंक्ति में खड़ा अंतिम व्यक्ति भी शान से फहरायेगा अपने घर पर राष्ट्रध्वज : अमर मिश्रा

जबलपुर। भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक एवं रेड क्रॉस सोसाइटी कार्यकारिणी सदस्य अमर मिश्रा ने बताया कि जहां देश आजादी का 75वा वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है वही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर *हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों में तिरंगा फहराया जा रहा है । कार्यक्रम संयोजक अमर मिश्रा ने बताया कि आजादी का 75 वां वर्ष अगर हम मना पा रहे हैं तो उसके पीछे उन भारत के वीर सपूतों अमर शहीदों का त्याग और समर्पण है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को स्वतंत्रता दी ऐसे वीर सपूतों को आज हम याद करके गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और उस आजादी के गौरव गाथा का प्रतीक हमारा राष्ट्रध्वज तिरंगा जो हमारी आन बान और शान है ऐसे तिरंगे का हर घर तिरंगा अभियान जिसमें संपूर्ण हिंदुस्तानी अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहा है वही आर्थिक संकट के कारण जो लोग तिरंगा खरीद कर नहीं लगा सकते उनको भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ एवं रेड क्रॉस सोसाइटी ने निशुल्क राष्ट्रध्वज आज बाबुराव परांजपे एवं ग्वारीघाट वार्ड में वितरित किया जिससे वह भी शान से अपने घर में तिरंगा फहरा सकें ।


अंत्योदय प्रकोष्ठ 13 से 15 अगस्त तक 1100 घरों राष्ट्रध्वज वितरित करेगा। आज कार्यक्रम में गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद महाराज जी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव आशीष दीक्षित, जिला संयोजक अंत्योदय प्रकोष्ठ उज्जवल पचौरी, पार्षद मालती चौधरी, शारदा कुशवाहा, कौशल सूरी, ग्वारीघाट थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान, पीयूष समदडिय़ा, हेमंत साहू, गुरदीप सिंह, अमित सैनी,शंकर काक्षी, अज्जू चक्रवर्ती, सुमित पांडे, भगवानदीन चौधरी, सतपाल सिंह, अजय सूर्यवंशी,पीयूष गुप्ता, यशोदा चौधरी, शक्ति मिश्रा, शिवम चौबे, आशीष चौबे, सिया बाई, मुकेश चौधरी, हरीश चौधरी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment