BJP Loksabha Candidates: BJP की दूसरी लिस्ट भी तैयार, आज घोषित हो सकते हैं इन राज्यों के उम्मीदवार

नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) मंगलवार को उम्मीदवारों (candidates)को लेकर बड़ा ऐलान (big announcement)कर सकती है। संभावनाएं जताई जा रही है कि पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024)के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी (Second list released)कर सकती है। हालांकि, अब तक पार्टी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। इससे पहले पार्टी ने 195 नामों के साथ पहली लिस्ट जारी की थी। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नाम शामिल थे।

बैठक के दौरान 100 सीटों पर चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खबर है कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं की सोमवार को बड़ी बैठक हुई है। कहा जा रहा है कि इस दौरान आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा की सीटों पर चर्चा की गई है। खबरें हैं कि पार्टी ने पहली बैठक के दौरान करीब 100 सीटों पर चर्चा की थी, लेकिन नामों का ऐलान नहीं किया था।

हरियाणा में हलचल

दूसरी सूची सामने आने से पहले ही हरियाणा में हलचल तेज होती नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि यहां भाजपा के कई नेता JJP यानी जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन का विरोध कर रहे हैं। भाजपा की चुनाव समिति की बैठक से पहले उप मुख्यमंत्री और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बातचीत की थी।

सीट शेयरिंग को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है

खास बात है कि भाजपा ने बीते लोकसभा चुनाव में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, हरियाणा के अलावा अटकलें हैं कि ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल, आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी और जनसेना के साथ भी सीट शेयरिंग को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। फिलहाल, किसी भी दल ने गठबंधन को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।

Leave a Comment