मुख्यमंत्री 30 को जानापाव तो 31 को इंदौर में


जानापाव में होगा कार्यक्रम, दूसरे दिन फिर गौरव दिवस में आएंगे मुख्यमंत्री
इंदौर।  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) लगातार दो दिन इंदौर (Indore) आएंगे। 30 मई (May) को वे इंदौर आकर जानापाव (Janapav) पहुंचेंगे, जहां भगवान परशुराम (Lord Parshuram) की जन्मस्थली पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके बाद वे दूसरे दिन 31 मई को फिर इंदौर आएंगे और यहां आयोजित इंदौर गौरव दिवस ( Indore Pride Day) के कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जानापाव पहाड़ी पर भगवान परशुराम का मंदिर निर्माण किया गया है, जिसमें मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन 30 मई को रखा गया है। इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। हालांकि वे परशुराम जयंती पर भी जानापाव पहुंचे थे और अब एक महीने के अंदर ही उनका दूसरा जानापाव दौरा है। यहां उनके एक घंटे रूकने का कार्यक्रम है। हालांकि अभी अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। यहां से वे इंदौर आकर वापस जा सकते हैं। कल इसको लेकर भोपाल में भी एक बैठक रखी गई थी। 31 मई को फिर चौहान इंदौर आएंगे और शाम को आयोजित इंदौर गौरव दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह आयोजन नेहरू स्टेडियम में रखा जाएगा। आयोजन में इंदौर शहर में काम कर रही विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मुख्यमंत्री यहां करीब 2 घंटे रूक सकते हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कुछ और प्रोग्राम भी जोड़े जा सकते हैं। हालांकि अभी उनका अधिकृत कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

Leave a Comment