बेहद चमत्‍कारिक माने जाते हैं ये रत्‍न, धारण करने से जीवन में आती है धन-संपदा और समृद्धि

नई दिल्ली (New Delhi)। रत्न शास्त्र (Ratna Astrology) के अनुसार व्यक्ति के जीवन में रत्नों का बहुत ही बड़ा महत्व होता है। प्रत्येक रत्न का संबंध किसी ना किसी ग्रह से होता है। कुंडली में ग्रहों के अशुभ प्रभाव (malefic effect) को दूर करने के लिए ज्योतिषी उससे संबंधित रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। हालांकि, ये रत्न विधि और नियम के अनुसार ही धारण किया जाना चाहिए वरना इसका नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। आइए आज जानते हैं कुछ ऐसे ही रत्नों के बारे में जिससे लोगों के जीवन में धन-संपदा और समृद्धि (wealth and prosperity) आती है।

नीलम रत्न-
नीलम शनिदेव (Shani Dev) से संबंधित रत्न है। यदि किसी व्यक्ति के ऊपर शनि ग्रह का अशुभ प्रभाव है तो उसे यह रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। नीलम को बेहद शक्तिशाली रत्न माना जाता है। इसके शुभ प्रभाव से मनुष्य की सभी परेशानियां खत्म हो जाती है। इस रत्न की मदद से मनुष्य का सोता हुआ भाग्य भी जाग उठता है।

माणिक्य रत्न-
सूर्य से संबंधित इस रत्न को धारण करने से जीवन में अपार सफलता मिलती है। इस रत्न को धारण करने से सकारात्मक उर्जा का वास होता है। घर में सुख समृद्धि का बनी रहती है।

लहसुनिया रत्न-
यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में केतु की महादशा चल रही हो उसे तरह-तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ज्योतिषी लहसुनिया रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति की बुद्धि का विकास होता है और वह अंदर से ऊर्जावान महसूस करता है।

पन्ना रत्न-
बुध ग्रह से संबंधित इस रत्न को धारण करने से मनुष्य के वाक कौशल और बौद्धिक गुणों का विकास होता है। इस रत्न को धारण करने वाले व्यक्ति संचार के क्षेत्र में खूब नाम कमाते हैं।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Leave a Comment