जमीनी विवाद पर दो पक्षों में मारपीट

  • दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

जबलपुर। थाना बरेला अन्तर्गत चौकी गौर में महेन्द्र मान उम्र 47 वर्ष निवासी हाउबाग गोहखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत दिवस सुबह अपने खेत ग्राम सालीवाड़ा स्थित खसरा नम्बर 202 खेती भूमि पर फसल रोपा देखने एवं कीटनाशक दवा छिड़काव करने सुवह लगभग 10 बजे गया था। अपने खेत में काम कर रहा था । अचानक सालीवाड़ा निवासी संजीत सिंह आया और उसके खेत में लगी फैनसिंग के खम्बे को तोडऩे लगा। लगभग 10-12 बजे खम्बों को उसने तोड़ दिया तथा जमीन पर लगा उसके नाम का बोर्ड उखाड़ कर फैंक दिया। जिससे लगभग 2200-2300 रूपये का नुकसान हुआ है। उसकी पेत्रक खेती पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था। जब उसने कहा कि खम्बे क्यों तोड़े एवं उसकी अनुमति के बिना कैसे खेत मे घुसा इसी बात पर गाली गलोज करते हुये डंडे से हमलाकर वाये कंधे में चोट पहुचा दी तथा जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया ।

दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई शिकायत
वहीं संजीत सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी सालीवाड़ा गौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेती करता है गत दिवस सुबह लगभग 11-30 बजे जिस खेत में काफी सालों से खेती करता आ रहा है उस खेत पर गया था। वहां जाकर देखा तो महेन्द्र मान उर्फ रिंकू काम कर रहा था एवं दूसरों से भी काम करवा रहा था। तब उसने कहा कि कोर्ट में केस चल रहा है, तुम अभी खेत पर काम क्यों कर रहे हो फैंसिंग क्यों लगा दी है। इसी बात पर उसके साथ गाली गलौज कर डंडे से हमलाकर चोट पहुॅचा दी तथा हाथ मुक्कों से मारपीट कर गाल एवं दंात मे चोट पहॅुचा दी एवं जान से मारने की धमकी दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment