BJP में आते ही उद्योगपति नवीन जिंदल को आधे घंटे में मिल गया टिकट

नई दिल्‍ली (New Delhi)। देश के नामी उद्योगपति नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने रविवार को ही कांग्रेस छोड़ दिया और उसके तत्काल बाद बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. इसके तत्काल बाद ही बीजेपी ने उन्हें हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. नवीन जिंदल जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन हैं. इसी तरह पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे रणजीत सिंह चौटाला को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. चौटाला के हिसार सीट से टिकट दिया गया है. इस तरह हरियाणा में अब बीजेपी ने अपने सभी 10 उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर दिया है.


पांचवीं लिस्ट में हरियाणा टिकट बंटवारा पूरा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की जिसमें हरियाणा की चार सीट के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. भाजपा ने रविवार को ही पार्टी में शामिल हुए उद्योगपति नवीन जिंदल और रणजीत सिंह चौटाला को टिकट दिया है. इसी के साथ पार्टी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. भाजपा उम्मीदवारों की नवीनतम सूची के अनुसार कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल को, हिसार से रणजीत चौटाला को, सोनीपत से मोहन लाल बडौली को और रोहतक से अरविंद कुमार शर्मा को मैदान में उतारा गया है. उद्योगपति और पूर्व कांग्रेस सांसद जिंदल और हरियाणा से निर्दलीय विधायक रणजीत चौटाला रविवार को ही भाजपा में शामिल हुए. जिंदल ने 2004 से 2014 तक कांग्रेस सांसद के रूप में लोकसभा में कुरुक्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.

78 साल के रणजीत सिंह चौटाला
78 साल के रणजीत सिंह चौटाला हरियाणा के सिरसा में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुए. वह भाजपा के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार में मंत्री हैं. वह पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे और इंडियन नेशनल लोकदल प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के भाई हैं. निवर्तमान लोकसभा में हिसार से भाजपा सांसद रहे बृजेंद्र सिंह ने हाल ही में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. हरियाणा की 10 संसदीय सीट में से सोनीपत, करनाल और सिरसा सीट के मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट नहीं दिया गया है

Leave a Comment