सुबह तिलवारा पुल के पास मिला आईटीबीपी जवान का शव

  • नहाते वक्त पानी में बह गया था जवान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। रविवार दोपहर को जमतरा नर्मदा नदी में डूबे आईटीबीपी के जवान 30 वर्षीय विकास गुर्जर का शव आज सुबह तलाश के दौरान तिलवारा पुल के पास नर्मदा नदी में मिला है। आईटीबीपी के जवान की तलाश में सुबह भी गोताखोरों और होमगार्ड टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही थी। सुबह लगभग 9 बजे घटना स्थल से लगभग 5 किलोमीटर दूर टीम को शव बरामद हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए घटना की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी अनुसार आईटीबीपी में पदस्थ जवान विकास गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी 29 बटालियन आइटीबीपी जमतरा कैंप गत दिवस अपने साथी जवानों के साथ आउट पास पर दोपहर 2 बजे कैंप से जमतरा नर्मदा नदी किनारे घूमने गया था। जवान विकास गुर्जर नर्मदा नदी में नहाने के दौरान बह गया था। साथी जवानों के द्वारा कल विकास के डूबने की जानकारी उस दिन किसी को नहीं दी गई। दूसरे दिन सोमवार की शाम उन्होंने अधिकारियों को विकास गुर्जर के नदी में नहाते वक्त डूब जाने की जानकारी दी। जिसके बाद तत्काल आईटीबीपी के अधिकारी द्वारा सूचना देने पर चौकी गौर में गुम इंसान कायम कर पुलिस ने गोताखोरों और होमगार्ड टीम के साथ तलाश शुरु कर दी थी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा नर्मदा नदी में नहाते समय बहे आईटीबीपी के जवान की गंभीरता पूर्वक तलाश कराए जाने के लिए थाना प्रभारी ग्वारीघाट, तिलवारा, भेड़ाघाट, शहपुरा, बेलखेड़ा को बहे आइटीबीपी के जवान की फोटो भेजी गई। आज सुबह जवान विकास का शव पानी में बहता हुआ मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment