फर्जी वसीयत के आधार पर खुर्द-बुर्द की पैतृक जमीन

  • शिकायत पर एडीशन एसपी ने दिए जांच के आदेश

जबलपुर। पनागर के ग्राम निपानिया में एक पारिवारिक भूमि को कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर हथियाने का प्रयास किया गया है, जिसकी शिकायत आवेदकों की तरफ से पुलिस अधीक्षक को दी गई है। बताया गया है कि आरोपियों ने फर्जी वसीयत को रजिस्टर्ड कराया और पैतृक जमीन हथियाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में शिकायत मिलने पर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। प्रार्थी दुलीचंद पटेल एवं शिव प्रसाद पटेल ने बताया कि उनकी मां स्वर्गीय गोदावरी बाई तीन बेटे दो बेटी है। पहला बेटा शिव प्रसाद पटेल, दूसरा बेटा स्वर्गीय तेजी लाल पटेल तीसरा बेटा दुलीचंद पटेल है जो शिव प्रसाद पटेल एवं स्वर्गीय तेजी लाल पटेल पनागर जगमोहन वार्ड लमटी में निवास करते हैं। उन का छोटा भाई महाराजपुर में निवास करता है। हमारी मां स्वर्गीय गोदावरीबाई की मृत्यु दिनांक 10/06/2012 हो चुकी थी हमारी पारिवारिक संपत्ति जोकि मौजा निपनिया पटवारी हल्का नंबर 49 तहसील पनागर स्थत खसरा नंबर 92/1 का रखवा 0.385 हेक्टर है।


उन्होंने बताया कि हमारी माता स्वर्गीय गोदावरीबाई के नाम पर थी। स्वर्गीय तेजी लाल पटेल की धर्मपत्नी मोम बाई एवं उनके सहयोगी सोनेलाल पटेल एवं डुम्मी लाल पटेल द्वारा धोखाधड़ी कर कूट रचित वसीयत के आधार पर पारिवारिक संपत्ति मोम बाई के नाम पर दर्ज कराया गया है। जब इस संबंध में मंझली बहू मोम बाई अपने नाम पर करा कर देवराज आनंद को विक्रय कर दिया गया है। प्रार्थी ने बताया जब हम ने रजिस्टर्ड वसीयत दिनका 11/04/2010 वसीयत की जानकारी उप पंजीयन कार्यालय में जानकारी ली गई। उन्होंने बताया कि यह वसीयत हमारे रिकॉर्ड में नहीं है किस के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोम बाई एवं उनके सहयोगी सोनेलाल पटेल एवं डुम्मी लाल पटेल के द्वारा कूट रचित वसीयत धोखाधड़ी कर पारिवारिक संपत्ति हड़पने लिया गया है। जिनके विरुद्ध धोखाधड़ी कूट रचित दस्तावेजों को बनवाने के संबंध में मामले को जांच में लिया गया है। एडिशनल एसपी सिटी गोपाल खांडेल ने कहा है कि जांच के बाद इस मामले में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment