अब ट्रेन में मिलेगा अपना फेवरेट खाना, Swiggy करेगा डिलीवरी, IRCTC के साथ हुई पार्टनरशिप

नई दिल्ली (New Delhi)। ट्रेन में सफर (Traveling in train) करने वालों को अब अपनी पसंद का खाना (Favorite food) और अपनी फेवरेट दुकान (Favorite shop) से खरीदने का मौका मिलेगा. दरअसल, फूड डिलिवरी सर्विस ऐप स्वीगी (Food delivery service app) Swiggy भारतीय रेल में यात्रा (Traveling in Indian Railways) करने वालों को डिलीवरी करेगी।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation. – IRCTC) के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप का मकसद यात्रियों तक खाना पहुंचाने का है. इसके लिए एक पोर्टल का सहारा लेना होगा. आइए इसके बारे में जानते हैं।

IRCTC के साथ हुई पार्टनरशिप
दरअसल, IRCTC ने बंडल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के पहले स्टेज में POC के तौर पार्टरनशिप हुई है. इसमें IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टेल के माध्यम से प्री-ऑर्डर किए गए भोजन की सप्लाई की जाएगी।

इन स्टेशन के साथ की है शुरुआत
शुरुआत में यह सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर शुरू होगी. इसमें बेंगलुरु, भुवनेश्वर , विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के नाम शामिल हैं. IRCTC ने इसकी घोषणा बीते दिन एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान की थी. इस पार्टनरशिप की बाद से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का एक्सपीरियंस बेहतर हो सकता है।

Zomato के साथ पहले ही चुकी है पार्टनरशिप
यह कोई पहली बार नहीं है, IRCTC ने जब किसी फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म के साथ पार्टरनशिप की हो. इससे पहले बीते साल अक्टूबर में Zomato के साथ पार्टनरशिप की थी. यह अलग -अलग स्टेशन पर प्री ऑर्डर फूड डिलिवरी सर्विस देता है।

IRCTC e-catering पोर्टल से कैसे करें ऑर्डर
IRCTC e-catering पोर्टल के जरिए यात्री आसानी से ट्रेन ट्रैवल के दौरान ऑर्डर कर सकते हैं. पैसेंजर को इसमें PNR नंबर एंटर करना होगा, इसके बाद उसे रेस्टोरेंट की वैरायटी नजर आने लगेगी. इसके बाद वह सिलेक्शन करके अपना फूड ऑर्डर कर सकते हैं. इसमें ऑनलाइन और कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन है।

Leave a Comment