बड़ी खबर

12 मई की 10 बड़ी खबरें

1. BJP तीसरी बार सत्‍ता में आई तो पहला काम क्या होगा? PM मोदी ने बताया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)अपनी तीसरी पारी को लेकर पूर्णत: आश्वस्त हैं। वे मानते हैं कि किसी भी सरकार(Government) को कम से कम तीन कार्यकाल(three terms) पूरे करने चाहिए। वे खुद अपना उदाहरण देते हुए बताते हैं कि पहले कार्यकाल में मैंने अपनी पार्टी के वायदों को पूरा किया, दूसरे का लक्ष्य जन-कल्याण था और तीसरा कार्यकाल देश के सर्वांगीण विकास और त्वरित तरक्की के लिए समर्पित होगा। चुनाव के बीच मीडिया से खास बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और हर प्रश्न का स्पष्ट उत्तर दिया। प्रधानमंत्री जी, अब तक देश की आधी से अधिक सीटों पर मतदाता का निर्णय सुरक्षित हो चुका है। आपने इस दौरान धुआंधार चुनावी सभाएं और जनसंपर्क किया। कैसा रुझान प्रतीत हो रहा है?

2. Nomination: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले गणेश्वर शास्त्री होंगे PM मोदी के प्रस्तावक!

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नामांकन के लिए चार प्रस्तावकों के नाम तय कर लिए हैं। गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने शनिवार को इस संबंध में अपनी मुहर लगा दी। इसमें सर्व प्रमुख नाम गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ (Ganeshwar Shastri Dravid) का है। आचार्य गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा (Life prestige of Ramlala.) का मुहुर्त निकाला था। प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य पुजारी भी थे। प्रधानमंत्री के नामांकन के लिए भाजपा ने 26 नाम तय किए थे। सभी नामों को प्रधानमंत्री के पास भेजा गया था। अमित शाह ने शनिवार को महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान स्थित मोदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में बैठक के दौरान प्रस्तावित नामों पर पार्टी की कोर कमेटी से विस्तार से बात की।

3. उत्‍तर भारत में BJP का दबदबा, दक्षिण में इंडिया गठबंधन मजबूत; क्या कहते हैं समीकरण

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections)का चौथा चरण चौखट पर है और विपक्ष (Opposition)भी अब संख्या की बात खुलकर करने लगा है। बहुमत के जादुई आंकड़े (magic figures of majority)से भाजपा (B J P)की अगुवाई वाले एनडीए को दूर रखने के लिए विपक्ष कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु सहित दक्षिण के अपने गढ़ के अलावा हरियाणा, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में बेहतर प्रदर्शन की आस में है। यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि जिन राज्यों में भाजपा ने शत-प्रतिशत प्रदर्शन किया था वहां इस बार विपक्ष सेंधमारी जरूर करेगा। दावे में कितनी सचाई है यह तो बाद में पता चलेगा, लेकिन विपक्ष का उत्साह बचे हुए चरणों में लड़ाई को और रोचक बना रहा है। पिछले चुनाव के परिणामों पर नजर डालें तो उत्तर भारत में जहां एनडीए दमदार दिख रहा था, वहीं, दक्षिण भारत में इंडिया का किला मजबूत दिख रहा है। हालांकि जानकारों का कहना है कि हर चुनाव का अपना अलग गणित होता है इसलिए इस बार कई उलटफेर की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।


4. अफगानिस्तान में अचानक आई बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, 300 लोग मारे गए

अफगानिस्तान (Afghanistan) में अचानक आई बाढ़ (flood) ने तबाही मचाई है। सैकड़ों लोग मारे गए और हजारों घर तबाह हुए हैं। शुक्रवार को आई अचानक बाढ़ से 300 से ज्यादा लोगों की मौत (300 people died) हो गई है। शुक्रवार को भारी बारिश के बाद गांवों और कृषि भूमि में नदियों का पानी आने के बाद आपातकाल की स्तिथि की घोषणा की गई। अफगानिस्तान से आए फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़कों पर पानी की तेज धार है। बच्चे रो रहे हैं और लोगों का एक समूह बाढ़ से अपने घरों को तबाह होता हुआ देख रहा है। हवाई तस्वीरों में दिख रहा है कि कच्चे मकान पानी में डूब गए हैं। सिर्फ उनकी छतें दिख रही हैं। संयुक्त राष्ट्र खाद्य एजेंसी ने शनिवार को कहा कि 1,000 से अधिक घर नष्ट हो गए। विश्व खाद्य कार्यक्रम ने कहा कि वह पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में आई बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री वितरित कर रहा है। ज्यादातर पीड़ित उत्तरी प्रांत बगलान में हैं, जहां शुक्रवार को बाढ़ आई है।

5. मोदी सरकार नहीं हारी तो देश को देखने पड़ेंगे काले दिन, उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा

शिवसेना (Shivsena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पार्टी के मुखपत्र सामना को दिए एक साक्षात्कार में देशभर में जारी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि अगर मोदी सरकार (Modi Goverment) नहीं हारी तो देश को काले दिन देखने पड़ेंगे। शिवसेना नेता ने आगे कहा कि भारत के लोग अपने नेताओं का भविष्य तय करेंगे। उद्धव ठाकरे ने दावा किया, “अगर मोदी सरकार हारी तो देश का भविष्य शांतिपूर्ण होगा और लोकतंत्र फलने-फूलने लगेगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश को काले दिन देखने पड़ेंगे। अच्छे दिन कभी नहीं आएंगे, लेकिन काले दिन जरूर आएंगे।”

6. कांग्रेस का दावा, खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई, कहा- विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रहा निर्वाचन आयोग

कांग्रेस (Congress) ने रविवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं (opposition leaders) को चुनाव अधिकारी (Election Commission) निशाना बना रहे हैं और दावा किया कि बिहार के समस्तीपुर (Samastipur of Bihar) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के हेलीकॉप्टर (helicopter) की तलाशी ( searched) ली गई. जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं को ‘स्वतंत्र रूप से’ घूमने की इजाजत दी जा रही है. खड़गे ने शनिवार को बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश में दावा किया, ‘केरल में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई और अब बिहार के समस्तीपुर में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई है.’


7. ‘2 जून को वापस जाना है, फिर…’ AAP विधायकों संग पहली बैठक में बोले अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने रविवार को पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और विधायकों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने AAP विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही आगे देश की कमान संभालेगी और आम आदमी पार्टी ही देश को भविष्य देगी. इसके साथ ही 2 तारीख को मुझे फिर वापस (तिहाड़ जेल) जाना है, इसके बाद आप लोगों को ही पार्टी संभालनी होगी. AAP विधायकों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का आदेश किसी चमत्कार से कम नहीं था. पिछले कई महीनों से जो घटनाक्रम चल रहा है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है भगवान हमसे कुछ करवाना चाह रहे हैं. मुझे चिंता रहती थी कि दिल्लीवालों का काम हो रहा है या नहीं… मुझे लगता था अगर हम इसमें पिछड़ गए तो हम नेतृत्व में पिछड़ जाएंगे, लेकिन आप लोगों ने अच्छा काम किया.’

8. TMC के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा रहे, क्योंकि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है- PM मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के प्रचार के लिए पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के बैरकपुर पहुंचे. जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि संदेशखाली के गुनहगार (culprits of Sandeshkhali) को पहले TMC की पुलिस ने बचाया और TMC ने एक नया खेल शुरु किया है. पीएम बोले, TMC के गुंडे  संदेशखाली की बहनों को डरा-धमका रहे हैं. इसलिए क्योंकि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख हैं. BJP ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि TMC के लोग पूरा प्रयास कर रहे हैं कि उसे (शाहजहां को) कानूनी कार्रवाई से बचाया जा सके. आपको हमारे उम्मीदवार को वोट देना होगा. आपका एकएक वोट मेरे पास आएगा. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम बोले, TMC केवल झूठ बोलती है. मोदी बंगाल में हुई लूट का पाई-पाई हिसाब लेगा. शहाजहां शेख को TMC क्लीन चिट देना चाहती है. संदेशखाली में क्या हुआ सब कोई जानता है. टीएमसी ने घोटाले का गढ़ बना दिया है. टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाया जा रहा, लेकिन अब बैरकपुर की घरती इतिहास रचने वाली है. बंगाल मोदी के मिशन पुर्वी भारत का एक महत्वपूर्ण आधार है.


9. ‘एक दिन हिजाब वाली महिला होगी भारत की प्रधानमंत्री’- असदुद्दीन ओवैसी

तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) से लोकसभा प्रत्याशी (Lok Sabha Candidate) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि एक दिन देश में हिजाब (Hijab) पहनी हुई मुस्लिम महिला प्रधानमंत्री (muslim woman prime minister) बनेगी. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में असदुद्दीन ओवैसी से सवाल पूछा गया कि कुछ साल पहले राहुल गांधी से ये सवाल पूछा गया था. मौजूदा परिस्थितियों में इसके बारे में बात करना बहुत बेतुका लग सकता है लेकिन आपको क्या लगता है कि भारत को मुस्लिम प्रधानमंत्री कब मिलेगा? इसके जवाब में वो कहते हैं, “इंशाअल्लाह, यह हिजाब पहनने वाली और इस महान राष्ट्र का नेतृत्व करने वाली एक महिला के रूप में होगा. समय आएगा. शायद मैं वह दिन देखने के लिए जीवित नहीं रहूंगा, लेकिन इंशाअल्लाह ऐसा होगा.”

10. 200 यूनिट फ्री बिजली, एक साल में 2 करोड़ नौकरी…अरविंद केजरीवाल ने लोगों को दी 10 गारंटी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) कर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए लोगों को 10 गारंटी दीं. इस दौरान सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी की वजह से इसमें थोड़ी देरी हो गई, लेकिन अभी भी कई चरणों का चुनाव बाकी है. उन्होंने कहा कि ये केजरीवाल की गारंटी है तो मैं ये गारंटी लेता हूं कि इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने के बाद इन्हें पूरा करवाउंगा. ये गारंटी भारत का विजन हैं. उन्होंने कहा कि आजकल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा चल रही है. देश तय करे कि मोदी या केजरीवाल, किसकी गारंटी पर विश्वास करना है. केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने 15 लाख रुपए, हर साल 2 करोड़ रोजगार, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, 2022 में किसान आय डबल करने, 2022 में 24 घंटे बिजली देने, 15 अगस्त 2022 तक साबरमती और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन, 100 स्मार्ट सिटी की गारंटी दी, लेकिन कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक बनाकर अपनी गारंटी पूरी की. एक तरफ है मोदी की गारंटी एक तरफ है केजरीवाल की गारंटी. उन्होंने पूछा कि मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा? केजरीवाल की गारंटी तो केजरीवाल ही पूरा करेगा.

Share:

Next Post

हाशिये पर जाती बहुजन समाज पार्टी

Mon May 13 , 2024
– आर.के. सिन्हा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपनी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटा दिया है। छह महीने पहले ही उन्होंने आकाश को धूमधाम से अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। उन्होंने कहा कि आकाश तब तक उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी नहीं बन सकते, जब तक वे […]