बड़ी खबर

पूरे देश भर में अंडर करंट है लोग थक गए है अब बदलाव आएगा – प्रियंका गांधी


सिरसा । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने कहा, पूरे देश भर में (Across the Country) अंडर करंट है (There is Undercurrent), लोग थक गए है (People are Tired) अब बदलाव आएगा (Now Change will Come) ।


प्रियंका गांधी ने हरियाणा के सिरसा में कहा, हरियाणा में भाजपा के खिलाफ एक लहर है… लोग इनकी(भाजपा) राजनीति से थक गए हैं… बेरोजगारी बहुत हो गई है, महंगाई चरम पर है । प्रियंका गांधी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी के खिलाफ लहर है। पूरे देश भर में अंडर करंट है ,लोग थक गए है। ऐसी राजनीतिक से, जो सता की राजनीति के लिए कुछ भी कर लेंगे। जनता को नकराने वाली राजनीतिक है। बेरोजगारी बहुत हो गई है, महंगाई चरम पर है। लोग थक चुके है। अब बदलाव आएगा।

इससे पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सिरसा पहुंच गई थी । यहां वे चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कुमारी सैलजा के समर्थन में रोड शो निकाला । इसके बाद उनकी पानीपत में न्याय संकल्प रैली होगी। रोड शो को देखने के लिए सुबह आठ बजे से ही कार्यकर्ता डबवाली, कालांवाली, ऐलनाबाद, रानियां, फतेहाबाद सहित सभी नौ विधानसभाओं से बड़ी संख्या में पहुंचे। हाथों में पार्टी का झंडा थामे और पार्टी के रोड शो में जश्न मनाते हुए कार्यकर्ता नजर आए। कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद। कुमारी सैलजा जिंदाबाद के नारे ही लगाए। इस दौरान कामरेड, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी रोड शो में पहुंचे।

बड़े-बड़े कट आउट सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका के लगाए हुए थे। तुम्हारे साथ है। ऐसे में हर जगह हर चौक पर फूलों की वर्षों कार्यकर्ताओं ने की और कार्यकर्ताओं का अभिवादन और सम्मान प्रियंका गांधी ने दिल से लिया। 40 मिनट के रोड शो कांग्रेस पार्टी ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया।

Share:

Next Post

प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने की मांग को लेकर सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र

Thu May 23 , 2024
बेंगलुरु । प्रज्वल रेवन्ना का राजनयिक पासपोर्ट (Diplomatic Passport of Prajwal Revanna) रद्द करने की मांग को लेकर (Demanding Cancellation) सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा (Siddaramaiah wrote letter to Prime Minister Modi) । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जद (एस) सांसद व सेक्स स्कैंडल मामले में आरोपी […]