मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आया डाक विभाग

इंदौर। इंदौर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दिन शत-प्रतिशत मतदान (vote) करवाने के लिए विभिन्न स्तरों पर लगातार प्रयास किए जा रहे हंै। कल इसी कड़ी में इंदौर डाक विभाग (Postal department) के अधिकारियों और कर्मचारियों (officers and employees) ने आमजन को जागरूक (aware) करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली (rally) का आयोजन किया।

डाक विभाग इंदौर नगर संभाग ने पोस्टमास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल के मार्गदर्शन में इस रैली का आयोजन किया। सभी पोस्टमैन को इससे पहले मतदाता जागरूकता बैज लगाए गए और फिर हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि वे सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के साथ ही अपने आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। विभाग के सभी पोस्टमैन भी अपने वितरण क्षेत्र में सभी लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का काम करेंगे, ताकि चुनाव के इस महापर्व को भी हर मतदाता अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन समझते हुए मतदान करे। इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर शिवांसु कुमार के साथ डाक विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। रैली दो वाहनों पर जीपीओ से शुरू हुई, जो छावनी चौराहा, पीसी सेठी, शिवाजी वाटिका, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, रेसीडेंसी होते हुए फिर जीपीओ लौटी। रैली में शामिल सभी दोपहिया वाहन चालकों ने यातायात नियमों का पूरा ध्यान रखा और सभी अपने वाहन पर हेलमेट पहनकर शामिल हुए।

Leave a Comment