CM फेस को लेकर मंथन के बीच शिवराज सिंह चौहान से मिले प्रह्लाद पटेल

भोपाल: मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद अब सभी को मुख्यमंत्री के नाम के एलान का इंतजार (Waiting for announcement of Chief Minister’s name) है. इस बीच प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) से मुलाकात की है. इस मुलाकात ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. ये मीटिंग ऐसे समय में हुई है जब मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर मंथन (Brainstorming regarding CM face) चल रहा है और शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद सिंह पटेल दोनों का ही नाम सीएम फेस की लिस्ट में माना जा रहा है.

वहीं इससे पहले आज शिवराज सिंह चौहान गुना पहुंचे. यहा उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. शिवराज सिंह चौहान ने कहा,”कांग्रेस कह रही है की हमें ईवीएम ने हरा दिया लेकिन कांग्रेस को ईवीएम ने नहीं उनके अहंकार ने उन्हें हरा दिया. जिस दिन कर्नाटक में कांग्रेस जीती थी उसी दिन कांग्रेस मध्य प्रदेश हार गई थी. उनको अहंकार हो गया था की अब हम मंत्री बनेंगे लेकिन उनके अहंकार ने उनको मध्य प्रदेश में हरा दिया.”

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे. ईवीएम की गड़बड़ी थी तो वे(कांग्रेस) छिंदवाड़ा में कैसे जीत गए? कर्नाटक में कैसे जीत गए? हिमाचल में कैसे जीत गए? वे तो पहले से ही कहने लगे थे. पता चल गया था कि अब हारेंगे तो ईवीएम, ईवीएम, ईवीएम कर रहे थे. ईवीएम नहीं उनका अहंकार हारा है. जनता ने उनको नकारा है.”

गुना में सीएम शिवराज ने कहा, “मै यहां प्रधानमंत्री मोदी के लिए मध्यप्रदेश में लोकसभा की सभी 29 सीटें जिताने के लिए आया हूं. हम पीएम मोदी के गले में 29 सीटों की हारों की माला पहनाएंगे. जो लोग राघोगढ़ को अपने बाप की बपौती मान बैठे हैं अबकी बार राघोगढ़ की जनता उनको सबक सीखाने वाली है. राघोगढ़ आज विकास में पिछड़ा हुआ है बल्कि यह तो मुख्य इलाका है.”

Leave a Comment