डाक के जरिए घरो तक पहुंचाया जाएगा आवासीय पट्टा

  • प्रशासन ने की तैयारी, जल्द होगा लागू

जबलपुर। दफ्तरों से भीड़ को समाप्त करने और लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए अब सरकार जरूरी दस्तावेज सीधे घर भेज रही है। पिछले दिनों नगर निगम ने भी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को घर भेजना शुरू कर दिया है। उसी तर्ज पर अब जिला प्रशासन भी आवासीय पट्टों को सीधे घर भेजने की तैयारी कर रहा है। लोग आवेदन करेंगे और उन्हें एक समय-सीमा बता दी जाएगी और डाक का मामूली खर्च लेकर पट्टा सीधे घर भेज दिया जाएगा। इससे लोगों को बार-बार दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे और न ही वे किसी तरह दलालों के फेर में फ ँसेंगे। अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन जल्द ही लोगों को राहत देने के लिए इस योजना पर तेजी से काम कर रहा है। अभी लोगों को आवासीय पट्टों के नवीनीकरण के लिए कई बार कलेक्ट्रेट या संबंधित तहसीली के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिससे उन्हें परेशानी तो उठानी ही पड़ती है साथ ही दफ्तरों में भीड़ भी एकत्र होती है। डाक विभाग से बात चल रही है और जल्द ही पट्टे सीधे लोगों के घर पहुँच जाएँगे।

नगर निगम कर रहा पहले से काम
नगर निगम ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र घर भेजने की योजना पर काम किया और उस पर अमल भी शुरू हो गया है। इससे लोगों को न तो ननि मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और न ही जोन कार्यालय जाना पड़ रहा है। निश्चित समय-सीमा में प्रमाण पत्र सीधे घर पहुँच रहे हैं। जिला प्रशासन पट्टों के साथ ही कई अन्य योजनाओं पर भी कार्य कर रहा है।

पट्टा नवीनीकरण के लिए आवेदन के बाद किस अधिकारी को कितने दिनों में अनुमति देनी है। इसके लिए दिन निर्धारित किए जाएंगे। पटवारी, नजूल अधिकारी और अन्य को मिलाकर करीब 30 दिनों का समय लिया जाएगा और उसके बाद पट्टा डाक से घर भेज दिया जाएगा। जल्द ही यह योजना लागू करने की तैयारी है।
शेर सिंह मीणा, अपर कलेक्टर

Leave a Comment