रेलवे में भर्ती की फेक न्यूज़ फैलाने वालो को RPF ने किया गिरफ्तार

जबलपुर। आरपीएफ में आरक्षक के पद पर 19 हजार 800 पदों पर भर्ती निकलने की फेक न्यूज इंटरनेट के माध्यम से तथा अलग-अलग सोशल मीडिया साइटस् में विज्ञापन जारी कर पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को भ्रमित करके वसूली करने की जानकारी अलग-अलग माध्यमों से रेल प्रशासन को मिल रही थीं। जिसपर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्तए रेल सुरक्षा बलए जबलपुर अरूण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आईटी सेल जबलपुर प्रभारी दीपेश मिश्रा एवं अभिषेक कुशवाहा द्वारा इस पर जॉच प्रारंभ कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में चले रहे विज्ञापन से प्राप्त लिंक में एक वॉट्सअप ग्रुप एवं टेलीग्राम ग्रुप का संचालक एडमिन जिसमें आरपीएफ कान्सटेबल की कुल 19 हजार 800 भर्ती का फ र्जी विज्ञापन प्रकाशित कर 2 संदिग्ध मोबाइल नम्बरों से अपराधियों द्वारा छात्रों में भ्रम फैलाकर गुमराह किया जा रहा था। जिसके चलते जो भी जिज्ञासु छात्र इनको खोल कर देखता था तो इनके क्यूआर पढ़ते और उसके बदले में उनको वेबसाइटों से आर्थिक लाभ मिलता था।


गया से पकड़े गए आरोपी
आरपीएफ के मुताबिक आरोपियों की लोकेशन ग्राम तिलोरा थाना वजीरगंज जिला गया में प्राप्त हुई। जिसके बाद आरपीएफ गया एवं सीआईबी गया की संयुक्त टीम ने थाना वजीरगंज को सूचित करते हुए छापेमारी की। जहां पर घर के एक कमरे में 2 व्यक्ति मोबाईल व लैपटॉप पर काम करते दिखे। पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों का नाम 21 वर्षीय कुन्दन कुमार पिता रविन्द्र प्रसादए 22 वर्षीय सोनु कुमार पिता उपेन्द्र प्रसाद बताया। आरोपयिों के पास से मोबाइल और लैपटॉप पाया गया। जिसको चैक पर बेसाइट के माध्यम से फर्जी विज्ञापन पोस्ट किया हुआ पाया गया। आरोपियों के मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Comment