SBI Card के धारकों को झटका, रेंट पेमेंट और EMI के लिए देना होगा ज्यादा चार्ज

नई दिल्ली: अगर आप भी उन ग्राहकों में से एक हैं, ज‍िनके पास एसबीआई का क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) है, तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, दिवाली से पहले एसबीआई के क्रेडिट कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है. कंपनी ने घोषणा की है कि वह क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए रेंट पेमेंट्स (Rent Payments) पर प्रोसेसिंग फीस लगाएगा.

ग्राहकों को भेजे गए एसएमएस के मुताबिक, कंपनी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए रेंट पेमेंट्स पर 99 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगी. ये नियम 15 नवंबर, 2022 से प्रभावी होंगे. इसके अलावा एसबीआई कार्ड्स ने मर्चेंट ईएमआई ट्रांजैक्शन पर प्रोसेसिंग फीस में भी बदलाव किया है. कंपनी ने इसे 99 रुपये से बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया है. ऐसे ट्रांजैक्शन पर भी 18% की दर से जीएसटी भी चार्ज किया जाएगा.

Leave a Comment