Share Market: लाल निशान पर सेंसेक्स-निफ्टी बंद, इन बड़े शेयरों ने किया कंगाल


मुंबई: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेत के बीच आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन, सुबह शेयर बाजार अच्छी स्थिति में खुला. लेकिन दिन भर के ट्रेडिंग सेशन में उतार-चढ़ाव के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों हरे न‍िशान के साथ खुले, लेकिन बाजार बंद होने तक दोनों में ही गिरावट रही. सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 फीसद गिरावट के साथ 54,208.53 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 2.85 अंक यानी 0.018 फीसद की गिरावट के साथ 16,256.45 पर बंद हुआ.

सुबह कैसा रहा बाजार
सेंसेक्स आज जहां कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 54,554.89 पर खुला, वहीं न‍िफ्टी 16,318.15 के स्‍तर पर खुला. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्‍स के 30 में से 25 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा कल भी शेयर बाजार मजबूत स्थिति में दिखा.

आज के टॉप गेनर्स
आज के ट्रेडिंग सेशन में TATA Cons. Prod, UltraTechCement ,Adani Ports , Cipla , Hindalco टॉप गेनर्स रहे हैं. जबकि हैवीवेट शेयरों में मिल जुला रिएक्शन है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप लूजर्स में POWERGRID, BAJAJFINSV, BHARTIARTL, TECHM, SBIN और LT शामिल हैं.

कल का बाजार था गुलजार
गौरतलब है कि कल यानी 17 मई को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त मजबूती दिखी. कल दिन भर के कारोबारी सेशन में में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत दिखे. सेंसेक्स 1344.63 अंकों यानी 2.54 फीसद की तेजी के साथ आज 54,318 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 438.15 अंक यानी 2.77 फीसद की तेजी के साथ 16,280 पर बंद हुआ. आपको बता दें कि कल के ट्रेडिंग सेशन में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली.

Leave a Comment