पंचम की फेल में फुटपाथों पर ही तान दीं दुकानें

निगम शहरभर में फुटपाथ खाली करा रहा है और उक्त क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे हैं कब्जे
इन्दौर। इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation)  की टीमें शहरभर में फुटपाथों (footpaths) पर खड़े किए गए भंगार वाहनों (broken vehicles) को जब्त करने के साथ-साथ कब्जे (occupation) हटाने की कार्रवाई कर रही है, लेकिन मिल क्षेत्र (mill area) और पंचम की फेल में फुटपाथों पर ही दुकान बनाई जा रही है। वहां दुकानें बनाकर कई रेस्टोरेंट (restaurant) और पान की दुकान (shop) शुरू हो गर्इं।

पूर्व में नगर निगम (Municipal Corporation)  की टीमों ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई अभियान चलाकर शहर के कब्जे हटाए थे और इसके बाद रिंगरोड (ring road) और ग्रीन बेल्ट (green belt) के हिस्सों में यह अभियान पुलिस की मदद लेकर चलाया गया था। निगम ने कई प्रमुख मागों पर फुटपाथों को संवराने के साथ-साथ वहां सौंदर्यीकरण के कार्य बड़े पैमाने पर किए है, लेकिन कब्जेधारी इन पर बट्टा लगाने से बाज नहीं आ रही है। पंचम की फेल में पिछले दिनों निगम ने बगीचे को संवारा था और वहां अनुपयोगी वस्तुओं (unusable items) से बनी सामग्री उद्यान में लगाकर उसे सजाया गया था, लेकिन बीते एक माह के अंतराल में ही उक्त उद्यान के बाहर कब्जा कर रेस्टोरेंट ( restaurant) बना लिया गया। कुछ ही कदम की दूरी पर झोनल कार्यालय (zonal office) है, लेकिन अधिकारियों को वहां फुटपाथ पर हुआ कब्जा नजर नहीं आ रहा है। इसी प्रकार उक्त क्षेत्र में अन्य स्थानों के फुटपाथों पर भी ऐसे ही कब्जे हुए हैं।

Leave a Comment