मनोरंजन

आलिया भट्ट ने शेयर की बेटी राहा संग फोटो पोस्ट, दिखी क्यूट बॉन्डिंग

नई दिल्ली (New Delhi)। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीता है. यही वजह है कि उनके फैंस एक्ट्रेस (Alia Bhatt) को इतना पसंद करते हैं. अब जब से उनकी जिंदगी में राहा आई हैं, तब से फैंस राहा पर ज्यादा प्यार लुटाने लगे हैं. हाल ही में आलिया (Alia Bhatt) ने एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस पोस्ट पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं.

आलिया अपने फैंस के काफी करीब हैं. वह अपने फैंस को अपना हर अपडेट शेयर करती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस का दिन बन गया है. इस पोस्ट में आलिया अपनी बेटी संग नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)



आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट बेटी राहा संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में मां-बेटी की बॉन्डिंग देख लोग हैरान होकर उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- बेबी बी काइंड.

आलिया की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं, जहां एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये आज की इंटरनेट की क्यूटेस्ट फोटो है’.वहीं दूसरे ने लिखा, ‘राहा और उसकी क्यूट मॉमी’. एक और यूजर लिखते हैं, इस फोटो से तो नजरें ही नहीं हट रही हैं. ‘OMG दो बच्चे पढ़ रहे हैं’. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई है.

बता दें कि सामने आई फोटो में आलिया एक किताब किताब पढ़ती नजर आ रही हैं, साथ ही उनकी गोद में राहा भी बैठी हैं. आलिया जो बुक पढ़ रही हैं, उसका नाम भी बेबी बी काइंड है.

Share:

Next Post

Israel: नेतन्याहू के खिलाफ भड़के लोग फिर सड़कों पर, निकाला विशाल जुलूस

Mon May 27 , 2024
येरुसलम (Jerusalem)। गाजा (Gaza) में हमास (Hamas) आतंकियों के खिलाफ जंग में उतरी इजरायली सेना एक तरफ कड़ा संघर्ष कर रही है। उधर, इजरायलियों (Israelis) की रक्षा कर पाने में नाकाम पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) पर आम इजरायली भड़के हुए हैं। पिछले दिनों महिला इजरायली सैनिकों (Female Israeli soldiers) के वीडियो सामने आए […]