बंगाली ब्रिज के नीचे बनेगी स्पोर्ट्स रिंग

  • विकास यात्रा के समापन पर महापौर ने की घोषणा, रिंगरोड ग्रीन बेल्ट में भी बनेगा बगीचा, ताकि हरियाली को सजाया-संवारा जा सके

इंदौर (Indore)। वरिष्ठ पत्रकार बापू चौराहे (senior journalist bapu chaurahe) के पास बने स्पोर्ट्स रिंग (sports ring) की तर्ज पर ही बंगाली ब्रिज के नीचे बोगदे के एक हिस्से में स्पोर्ट्स रिंग बनाई जाएगी, ताकि खेल गतिविधियां संचालित हो सके। कल इसकी घोषणा महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने की। इसके साथ ही रिंगरोड के ग्रीन बेल्ट में बगीचा बनाने के लिए भूमिपूजन किया गया।

पिछले दिनों महापौर परिषद की बैठक में क्षेत्रीय पार्षद और एमआईसी मेम्बर राजेश उदावत ने सुझाव रखा था कि ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बगीचा विकसित किया जाए, ताकि वहां अतिक्रमण न हो और उसके रखरखाव को लेकर निगम को अलग से मशक्कत न करना पड़े। इसी को लेकर वार्ड नंबर 49 के अंतर्गत आने वाले शकुनतला देवी अस्पताल के सामने के ग्रीन बेल्ट को पहली बार बगीचे के रूप में विकसित किया जा रहा है।

इसके लिए करीब पौने दो करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कल महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक महेन्द्र हार्डिया ने इसका भूमिपूजन भी कर दिया। कल निकली विकास यात्रा में 3 बेरोजगारों को ऑटो रिक्शा, बुजुर्गों को पेंशन प्रमाण पत्र तथ राशन पात्रता पर्ची का वितरण भी किया। यात्रा के दौरान ही विधायक ने पार्षद कार्यालय का शुभारंभ भी किया। उदावत ने बताया कि तिलक नगर गली नंबर 9 व 10 में 1.78लाख की लागत से डाली गई बोरिंग लाइन का लोकार्पण, 10 लाख की लागत से संविद नगर सब्जीमंडी की सडक़ व नालें का भूमि पूजन किया। इसके साथ ही एक कालोनी में नर्मदा लाइन डालने का भूमिपूजन भी किया गया।

Leave a Comment