श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के छात्र सॉफ्टवेयर बैसेज में पुरस्कृत

जबलपुर। श्री राम गु्रप ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में एक ओर उपलब्धि हासिल की है। श्री राम गु्रप के संस्थान एसआरआईएसटी के कम्प्यूटर साइंस विभाग के छात्रों अमन सिंहए अमन विश्वकर्मा और शिरीन कौसर ने राष्ट्रीय साफ्टवेयर चैलेंज में द्वितीय पुरूस्कार प्राप्त किया । इसमें 7000 रूपयों की राशि छात्रों को प्रदान की गई। विधार्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधरित वर्चुअल एअर कैनवा साफ्टवेयर प्रदर्शित किया। गृह हवेंट संत अलॉयसिस कॉलेज जबलपुर द्वारा किया गया था। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक रामेन्द्र करसोलिया, राजुल करसोलिया और सोनम करसोलिया ने बधाई दी। गु्रप के डायरेक्टर डॉ. वायएम दुबे और प्राचार्य डॉ समीर वैध ने कंप्यूटर विभाग के छात्रों और विभागाध्यक्ष एवं मार्गदर्शक प्रतीक गुप्ता और समस्त शिक्षकों को प्रोत्साहित किया ।

Leave a Comment