इंदौर-दाहोद प्रोजेक्ट के लिए बुलाए 101 करोड़ के टेंडर

  • 600 करोड़ की धन वर्षा के बाद
  • अभी दो और बड़े टेंडर होंगे जारी

इंदौर। रेल बजट में इंदौर-दाहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट पर हुई 600 करोड़ रुपए की धन वर्षा के बाद पश्चिम रेलवे का निर्माण विभाग भी सक्रिय हो गया है। उसने हाल ही में प्रोजेक्ट का काम आगे बढ़ाने के लिए 101 करोड़ रुपए से ज्यादा के टेंडर बुलाए हैं।
फिलहाल रेल लाइन के लिए टीही से धार के बीच काम हो रहा है। हाल ही में जो टेंडर बुलाए गए हैं, उसमें धार से अमझेरा के बीच रेल लाइन बिछाने संबंधी कार्य होंगे।

प्रमुख रूप से स्टेशन बिल्डिंगों का निर्माण, कवरिंग शेड, यात्री और गुड्स प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाएं, फुट ओवरब्रिज, यार्ड ड्रेन, सर्विस बिल्डिंग, स्टाफ क्वार्टर, सर्कुलेटिंग एरिया, आरसीसी रोड और पानी की टंकी आदि के काम होंगे। मार्च के पहले हफ्ते में ये टेंडर खोले जाएंगे। जो कंपनी काम का ठेका लेगी, उसे एक साल में ये सभी काम पूरे करना होंगे। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इंदौर-धार-अमझेरा रेल लाइन के लिए इसी कड़ी में जल्द ही दो और टेंडर बुलाने की तैयारी है। इनमें एक टेंडर बड़े-मध्यम पुल-पुलियाओं के निर्माण का होगा, जबकि तीसरा अर्थवर्क और छोटे पुलों का होगा।

Leave a Comment