फैक्ट्री के अंदर मोबाइल चलाने वाले अफसर के हाथ-पांव फूले

  • ओएफके का मामला, सरप्राइज सर्च में मोबाइल और टैब चलाते पकड़े गये थे अधिकारी, प्रबंधन ने साधी चुप्पी

जबलपुर। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में सरप्राइज सर्च में मोबाइल और टैब के साथ पकड़े गये अफसरों पर कार्रवाई की जा रही है,जिससे उनके हाथ-पांव फूले हुए हैं। फिलहाल शो-कॉज नोटिस जारी किये जा रहे हैं,लेकिन इसके आगे सख्त कार्रवाई हो सकती है। फैक्ट्री के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो जब फैक्ट्री में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है तब ये लापरवाही गंभीर श्रेणी की हैं। इस घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हंै।

क्या हुआ था
आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया मेें प्रबंधन और सुरक्षा विभाग की ओर से सोमवार को सरप्राइज सर्चिंग की गई। इतिहास में पहली बार अफसरों की इस तरह की सर्चिंग हुई। इस दौरान करीब तीन दर्जन एंड्रायड मोबाइल अफसरों के पास से बरामद हुए। निर्माणी के भीतर एक अफसर से टैब भी बरामद किया गया। चिंताजनक ये है कि इस कार्रवाई के दौरान ग्रुप-ए के अफसर, ग्रुप बी के राजपत्रित अधिकारी, एलाइड अधिकारी, स्थापना विभाग के अफसर और कार्मिक प्रबंधक जैसे अफसरों को पकड़ा गया है। इससे फैक्ट्री की सुरक्षा के प्रति अधिकारियों का रवैया उजागर हुआ है। करीब चार महीने पहले निर्माणी के अंदर मोबाइल फोन ले जाए जाने पर रोक लगा दी गई थी। कुछ अफसरों को वाजिब कारणों के चलते जीएम की ओर से फोन ले जाने की अनुमति भी प्रदान की गई। लेकिन वे अफसर भी कीपैड मोबाइल ही ले जा सकते हैं।

Leave a Comment