कूटरचित पत्र से हस्ताक्षर बदलवाकर श्रम न्यायालय के भृत्य ने की 20 लाख की धोखाधड़ी

नरसिंहपुर। कोतवाली थाना में श्रम न्यायालय के एक भृत्य व अन्य के विरूद्ध करीब 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी की शिकायत न्यायालय द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसमें कहा गया है कि भृत्य अतुल काले ने कूटरचित पत्र के माध्यम से एसबीआइ बैंक शाखा से पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर बदलवाए। उसके बाद अलग-अलग समय में पांच चैक पर हस्ताक्षर कर करीब 20 लाख रूपये की राशि निकाल ली। जब उक्त गड़बड़ी की जानकारी न्यायालय को लगी तो न्यायालय ने जांच कराई। जिसमें भृत्य से स्पष्टीकरण कर मांगा गया तो उसने भी गड़बड़ी करना स्वीकार किया और कहा कि उसने ही राशि निकाली है। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने कोतवाली थाना में प्रकरण दर्ज कराया।

नरसिंहपुर एसपी ने बताया कि श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी सुकेश शर्मा ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें अतुल काले पर कूटरचित दस्तावेजो के जरिए धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।इसमें भृत्य समेत और कौन-कौन शामिल है इसकी जांच हो रही है।बैंक से भी इस संबंध में जानकारी ली जा रही है। वही न्यायालय की इस घटना से न्यायालय में हड़कंप मचा हुआ है और ना केवल न्यायालय के मजिस्ट्रेट बल्कि प्रत्येक न्यायलीन अधिकारी कर्मचारी सकते में है

Leave a Comment