NNJ में प्रदेश का पहला टर्नटेबल लैडर वाहन फायर बिग्रेड में आ रहा है

  • हाई राइज बिल्डिंगों में फायर फायटिंग और रेस्क्यू के लिए आयेगी काम

जबलपुर। हाई राइज बिल्डिंग व रेस्क्यू के लिये फायर बिग्रेड ने अपनी कमर कसी है। उन्होंने एक ऐसी गाड़ी मंगवाई है जो पूरे प्रदेश भर में नहीं है। जिसका नाम है टर्न टेबल लैडर ये वो अग्निशमन वाहन है जो 55 मीटर उंचाई तक जा सकेगा। इस वाहन को विदेश से खरीदा गया है जो अब भारत आ चुका है उम्मीद है दीपावली तक विभाग को मिल जायेगा।नगर निगम का अग्निशमन विभाग अब धीरे-धीरे अपडेट हो रहा है। शहर की जनसंख्या और बसाहट भी इतनी बढ़ गई है कि विभाग की सीमायें दूर-दूर तक फैल गई है। इसी बात को मद्देनजर रखते हुये फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने टर्न टेबल लैडर गाड़ी खरीदी है जो हाई राइज

10 करोड़ रुपये का है वाहन
टर्नटेबल लैडर वाहन की कीमत भारत पहुंच कर उसकी कीमत 10 करोड़ रुपय हो गई है। फिलहाल अभी वो बम्बई कस्टम विभाग के पास है वहां से जैसे ही कागजी कार्रवाई पूरी हो जायेगी ये से ही वाहन जबलपुर अग्निशमन विभाग आ जायेगा। गा?ी देखने व चालने की विभाग के कर्मचारियों को भी है।बिल्डिंग और रेस्क्यू के काम में कारगार साबित होगा। टर्न टेबल लैडर गाड़ी पूरे प्रदेश में कहीं पर भी नहीं है।

ये गाड़ी सबसे दीपावली तक आ जायेगी गाड़ी
ऑस्टिन देश से आयाटर्नटेबललैडर अग्निशमन वाहन वैसे भारत आ गया है लेकिन अभी मुंबई के कस्टम विभाग के 7 पास है जहां पर वाहन की कागजी कार्रवाई की जा रही है जैसे ही ये पूरी हो जायेगी पैसे ही अग्निशमन वाहन को जवलपुर पहुंचा दिया जायेगा। फिलहाल उम्मीद है कि 7 दीपावली तक गाड़ी आ जायेगी।पहले जबलपुर शहर में आ रही है। अधिकारियों का कहना है कि अब यहाँ पर हाई राहन इमारतें बन रही है सुरक्षा के लिहाज से अग्निशमन विभाग में ऐसे वाहनों का होना अतिआवश्यक है।

7 ऑस्टिन देश से आ गई है गाड़ी
अग्निशमन वाहन टर्नटेबललैडर ऑस्टिन देश से खरीदा गया है। चूंकि इस देश में अग्निशमन वाहन की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है और एडवांस वाहन तैयार किये जाते है इसलिये इस वाहन को वहां से खरीदा गया है।

मध्यप्रदेश में पहला है वाहन
अभी तक मध्यप्रदेश के किसी भी अग्निशमन विभाग में टर्नटेबललैडर अग्निशमन वाहन नहीं है। जबलपुर शहर के लिये गौरव की बात है कि इतनी सर्वसुविधायुक्त गाड़ी को खरीदकर उसका उपयोग शहर में किया जायेगा।

55 मीटर तक वर्किंग करेगा वाहन
इस संबंध में फायर बिग्रेड के अधिकारीने बताया है फिटर्नटेबल लैडर अग्निशमन वाहन है उसकी क्षमता बहुत ज्यादा है। जो 55 मीटर ऊंचाई जा सकता है जहां पर फायर फायटिंग के अलावा रेस्क्यू कभी काम किया जा सकता है। इस वाहन की ऊंचाई इतनी अच्छी है कि हाई बिल्डिंगों को आराम से कवर कर सकता है।शीघ्र हीटर्नटेबल लैडर अग्निशमन इस संबंध में फायर बिग्रेड प्रभारी अधीक्षकने बताया है कि अग्निशमन विभाग में शीघ्र ही टर्नटेबललैडर वाहन आ रहा है जोकि हाई राइडिंग और में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। आशा है ये वाहन दीपावली तक आ जायेगा।

Leave a Comment