चाय कुंभ में गूॅजी आओ यारों चाय पियें की संगीतमय धुन

  • चायवालों के सम्मान में लक्ष्य भेदी फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

जबलपुर। संस्कारधानी के स्ट्रीट वेंडर्स चाहे वह सब्जी वाले हो, फल वाले हों अथवा चाय-पान के ठेले लगाने वाले हों। सभी के सम्मान के लिए लक्ष्यभेदी फाउंडेशन लगातार कार्य कर रही है। इसी सम्मान की श्रृंखला में आज लक्ष्य भेदी फाउंडेशन के द्वारा राईट टाउन स्थित एमएलबी स्कूल के बगल से निर्मित एनएमटी गैलरी में चाय कुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें चाय वालों के सम्मान और आओ यारों चाय पियें की संगीतमय धुन से शाम गुलजार होती दिखाई दी। इस मौके पर जबलपुर के सांसद राकेश सिंहए और केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी, लक्ष्य भेदी फाउंडेशन के संस्थापक वेदप्रकाश ने चाय स्टॉलों पर जाकर चायवालों का सम्मान करते हुए शाम की चाय का आनंद लिया। इसके पूर्व फाउंडेशन के संस्थापक वेदप्रकाश के द्वारा सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी के साथ चाय कुंभ में पधारे सभी सम्माननीय अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उन्हें चाय कुंभ के आयोजन पर चाय वालों का सम्मान कार्यक्रम के संबंध में जानकारियॉं दी गयी।


किया गया सम्मान
फाउंडेशन के संस्थापक वेदप्रकाश ने बताया कि चाय कुंभ में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 40 चाय वाले आकर अपना स्टॉल लगाया और भिन्न भिन्न फ्लेवर के चाय से आगंतुकों एवं अतिथियों को आनंदित किया। इस मौके पर सभी लोगों ने चाय स्टॉल पर पैसे देकर सम्मानपूर्वक बातचीत करते हुए चाय का आनंद लिया और दूधिया रोशनी से नहाई चाय कुंभ परिसर में परिवारजनों के साथ भ्रमण कर चाय मेले का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में चायवालों के सम्मान के लिए दो वेल्कम गेट के अलावा अन्य साजो सम्मान से परिसर को सजाया गया था, जहॉ पर 40 चाय वालों का सम्मान हुआ वहीं सैंकड़ों चाय प्रेमियों का भी चाय कुंभ में स्वागत किया गया। चाय कुंभ के कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. गिरीश मैराल के द्वारा किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक वेदप्रकाश द्वारा कुशल एवं मृदुभाषी संचालन के लिए डॉ. मैराल का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर शहर के प्रमुख उद्योगपतियों, समाजसेवियों, व्यापारियों, साहित्यकारों, चिकित्सकों के अलावा पत्रकारबंधुओं ने भी चाय का आनंद लिया।

Leave a Comment