मरने से बचाएगा Google का ये खास फीचर! Pixel फोन यूजर्स की ऐसे करेगा मदद

डेस्क: स्मार्टफोन के सेफ्टी फीचर्स के मामले एपल और गूगल की जबरदस्त टक्कर रहती है. इस साल दोनों दिग्गज ब्रांड्स ने अपनी लेटेस्ट फोन सीरीज लॉन्च की है. सितंबर में एपल ने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया, जबकि अक्टूबर में Google Pixel 8 सीरीज ने दस्तक दी. इन फोन में एक जबरदस्त फीचर मिलता है, जो आपकी जान बचाने के काम आता है. इसका नाम ‘कार क्रैश डिटेक्शन’ फीचर है. एपल ने इसे 2022 में आईफोन 14 सीरीज में पेश किया.

हालांकि, इसे सबसे पहले दुनिया के सामने लाने वाला गूगल है, जिसने 2019 में इस फीचर को Pixel 4 लॉन्च किया. शुरुआत में गूगल ने इस फीचर को चुनिंदा देशों में ही जारी किया. अब इसे भारत समेत ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में भी रिलीज कर दिया गया है. भारत में ये सेफ्टी फीचर केवल Pixel 4a, Pixel 6a, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a, Pixel 8 और Pixel 8 Pro मॉडल्स में ही मिलेगा. गूगल का कार क्रैश डिटेक्शन फीचर 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है.

Car Crash Detection: ऐसे करेगा काम
कार क्रैश डिटेक्शन फीचर अभी हिंदी में नहीं आया है. यह फीचर फोन के मोशन सेंसर्स, लोकेशन और आसपास की साउंड को परख कर चेक करता है कि कहीं यूजर की कार क्रैश तो नहीं हुई है. इसे चलाने के लिए लोकेशन, फिजिकल एक्टिविटी और माइक्रोफोन की परमिशन देनी होती है. अगर आपके फोन क्रैश का पता लगाया तो ये आपकी तरफ से तुरंत इमरजेंसी सर्विस को कॉल करता है.

इस बात का रखें ध्यान
इसे एंड्रॉयड की इमरजेंसी लोकेशन सर्विस कहा जाता है. ये आपके साथ क्या हुआ है और आपकी लोकेशन जैसी डिटेल्स भी सेंड कर सकता है. हालांकि, गूगल ने चेतावनी दी कि सारे फोन सभी तरह के क्रैश का पता लगाने के काबिल नहीं हैं. अगर मोबाइल नेटवर्क कम है या पहले से कोई कॉल चल रही है तो इमरजेंसी सर्विस को कॉल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

कार क्रैश डिटेक्शन फीचर को ऐसे चालू करें

  • चेक करें कि आपके फोन में एक सिम कार्ड मौजूद हो, क्योंकि कार क्रैश डिटेक्शन फीचर के लिए सिम कार्ड का एक्टिव होना जरूरी है.
  • इसे इनेबल करने के लिए अपने Pixel फोन का ‘Personal Safety’ ऐप खोलें. आमतौर पर ये ऐप आपको ऐप ड्रॉअर में मिल जाएगा.
    ‘Personal Safety’ ऐप के अंदर Features ऑप्शन पर टैप करें.
  • फीचर्स लिस्ट को तब तक नीचे स्क्रॉल करें जब तक आपको ‘Car crash detection’ ना मिल जाए. इसी ऑप्शन पर टैप करें.
  • अब आपको कार क्रैश डिटेक्शन फीचर को ‘Set Up’ करने का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप करें.
  • सेटअप के दौरान लोकेशन शेयर करने के लिए ‘Allow while app is in use’ पर टैप करें. ये ऐप को संभावित क्रैश इवेंट के दौरान आपकी लोकेशन तक पहुंचने की इजाजत देता है.
  • इसके बाद माइक्रोफोन शेयर करने और अपनी फिजिकल एक्टिविटी तक पहुंचने की इजाजत देने के लिए ‘Allow’ पर टैप करें.

आपका Pixel फोन अब क्रैश डिटेक्शन फीचर के साथ सेट हो गया है. सीरियर रोड एक्सीडेंट के दौरान ये फीचर अपने आप इमरजेंसी नंबर पर कॉल करता है. इस तरह मुसीबत के समय आपकी जान बचाने में मदद मिल जाती है.

Leave a Comment