बड़ी खबर

26 मई की 10 बड़ी खबरें

1. UP के शाहजहांपुर में सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पर पलटा डंपर, 11 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (up) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) दर्दनाक सड़क हादसे (accident) में 11 लोगों की हो गई. सीतापुर (Sitapur) से उत्तराखंड पूर्णागिरि (Uttarakhand Purnagiri) जा रही बस (bus) को डंपर (dumper) ने टक्कर मार दी है. टक्कर के बाद डंपर बस के ऊपर पलट गया, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सीतापुर से श्रद्धालुओं की एक बस उत्तराखंड पूर्णागिरि जा रही थी. ये शाहजहांपुर के थाना खुटार क्षेत्र के गोला बाईपास रोड पर स्थित एक ढाबे के पास खड़ी थी तभी गिट्टी से भरे एक डंपर ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद डंपर बस के ऊपर ही पटल गया. इस हादसे में बस में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मारने वालों में ज्यादातर महिला और बच्चे शामिल हैं, जबकि 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

2. Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा से 15 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2024) में उमड़े तीर्थयात्रियों ने कारोबार पिछले सीजन से दोगुना कर दिया है। खासकर होटल, ढाबे, ट्रैवल से जुड़े कारोबारियों ने 15 दिन में अच्छा बिजनेस किया है। अनुमान के मुताबिक, अब तक 200 करोड़ से अधिक का कारोबार हो चुका है। वहीं, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया, चारधाम यात्रा के लिए इस बार रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंचे हैं। इससे धामों में दबाव तो बढ़ गया, लेकिन कारोबारियों को अच्छा फायदा हुआ है। 15 दिन के भीतर चारोंधामों में होटल, ढाबे, ट्रैवल से लेकर विभिन्न व्यावसायियों ने 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। अकेले गढ़वाल मंडल विकास निगम ने 22 करोड़ कमाए, जबकि टैक्स और अन्य प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप में कमाई इससे कई गुना ज्यादा है। इस संबंध में चारधाम होटल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय पुरी का मानना है कि गंगोत्री घाटी में लगभग 400 और यमुनोत्री घाटी में 300 होटल, होम स्टे और धर्मशाला हैं। बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया, श्रीनगर से बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक 850 होटल, होम स्टे और धर्मशालाएं हैं। पिछले साल सीजन 22 अप्रैल को खुलने से शुरुआत में कम तीर्थयात्री आएं हैं।

3. पीएम मोदी को लेकर अमेरिकी एक्सपर्ट का बड़ा दावा, जानिए लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कहा

भारत-अमेरिका (India-America) संबंधों के विशेषज्ञ रॉन सोमर्स (Ron Somers) का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 2024 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) भारत के इतिहास (History) में अब तक के ”सबसे बड़े बहुमत” (“Largest majority”) से जीतेंगे. ‘इंडिया फर्स्ट ग्रुप’ के संस्थापक और अग्रणी बिजनेस एडवोकेसी ग्रुप यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) के पूर्व अध्यक्ष रॉन सोमर्स ने कहा कि जब चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होंगे तो उसमें मोदी विजयी घोषित होंगे. सोमर्स ने कहा, “मेरा मानना है कि नरेन्द्र मोदी देश के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े बहुमत से लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे.  1.40 अरब की आबादी और 97 करोड़ मतदाताओं वाले देश को सात चरण की चुनावी प्रक्रिया में एकजुट करना और इसे निष्पक्ष तथा पूरी तरह से वैध बनाना, और परिणाम की सत्यता पर किसी को भी संदेह नहीं है.”


4. नासिक के सुराना ज्वैलर्स में आईटी की छापेमारी, 26 करोड़ नकद समेत 90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

महाराष्ट्र के नासिक (Nashik, Maharashtra) में आयकर विभाग ने सुराना ज्वैलर्स (Income Tax Department Surana Jewelers) में छापेमारी की। यह छापेमारी दुकान के मालिक के द्वारा अज्ञात लेनदेन के जवाब में की गई। इस मामले में आयकर विभाग ने 26 करोड़ नकद और 90 करोड़ रुपये की बिना हिसाब की संपत्ति जब्त की है।

5. गाजा में कुछ बड़ा होने वाला है, इजरायली आर्मी बुलडोजर लेकर घुसी, स्नाइपर ने संभाला मोर्चा

इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच महीनों से जारी युद्ध (War) में नरमी आने के बजाए वह लगातार विकराल रूप धारण करता रहा है. हमास के कासम ब्रिगेड (Kasam Brigade) के प्रवक्‍ता अबु उबैदा ने बताया कि हमास के लड़ाकों ने उत्‍तरी गाजा के जबालिया कैंप के समीप कई इजरायली सैनिकों (israeli soldiers) को बंधक बनाने और कई जवानों को मार गिराने का दावा किया है. इजरायली आर्मी ने हमास के दावे को खारिज किया है. दूसरी तरफ, इजरायल द्वारा अंतरराष्‍ट्रीय अदालत के आदेश को न मानने के ऐलान के बाद हालात के और भी बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है. हमास के एक वरिष्‍ठ नेता ओसामा हमादान ने इजरायल के साथ किसी भी तरह की वार्ता से इनकार कर दिया है. उन्‍होंने कहा कि बातचीत से इजरायली मिलिट्री को संभलने और अपनी ताकत बढ़ाने का मौका मिल जाता है. इजरायल ने इन सबके बीच वेस्‍ट बैंक के जेनिन में नए सिरे सैन्‍य अभियान शुरू किया है. इजरायली सेना बुलडोजर लेकर वेस्‍ट बैंक में घुसी है, जबकि बिल्डिंग्‍स की छतों पर इजरायली स्‍नाइपर्स ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इससे आने वाले समय में सशस्‍त्र संघर्ष और हमले और तेज होने की आशंका है. अभी तक के आंकड़ों के अनुसार, इजरायल-हमास युद्ध में अभी तक 35,903 लोगों की मौत हो चुकी है और 80,420 अन्‍य घायल हुए हैं.

गुजरात से लेकर दिल्ली तक (From Gujarat to Delhi) पिछले 24 घंटे में आग की तीन बड़ी घटना में 38 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 19 बच्चे भी शामिल हैं. शनिवार रात 11:30 बजे विवेक विहार के न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर में आग लगने से सात मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि कृष्णा नगर के एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, राजकोट अग्निकांड में 12 बच्चों समेत 28 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली के फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि 11:32 पर आग लगने की कॉल मिली और कॉलर ने बताया कि ब्लास्ट हो रहे हैं. हमने शुरू में सात फायर गाड़ी भेजी लेकिन अस्पताल में बच्चों को देखते हुए हमने कुल 14 गाड़ियों को मौके पर भेजा. बताया जा रहा है की पांच सिलेंडर ब्लास्ट हुई, जिसकी वजह से आग बहुत तेजी से फैल गई. छोटे बच्चे थे, खुद निकल नहीं सकते थे, इसलिए फायर की टीम के लिए बहुत चैलेंजिंग काम था. बच्चों को सुरक्षित बाहर निकलना और साथ ही आग को बुझाना ताकि आग फैलने ना पाए. इसलिए हमने दो टीमें बनाईं, जिनमें से एक बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाले और दूसरी आग पर काबू पाए. 12 बच्चों को हमने रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा, जिनमें से सात की मौत हो चुकी है.


7. ‘3 साजिशें रच रहा ‘INDIA’ गठबंधन’, PM मोदी बोले- राजपूत, ब्राह्मण, दलित….

लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के सातवें और अंतिम चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के घोसी पहुंचे. जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि  10 साल से पूर्वांचल देश का पीएम चुन रहा है और 7 साल से पूर्वांचल यूपी का सीएम चुन रहा है इसलिए पूर्वांचल सबसे खास है. पीएम मोदी ने कहा कि घोसी, बलिया और सलेमपुर सिर्फ एमपी नहीं, पीएम को चुनते हैं. समाजवादी पार्टी ने हमेशा साजिश के तहत पिछड़ा बनाए रखा, लेकिन अब माफिया के लिए आंसू बहाने वालों को अब पैर नहीं रखने देना है. इंडी गठबंधन चाहता है कि सभी जातियां आपस में लड़ें… राजपूत, ब्राह्मण, राजभर, दलित, कायस्थ सब आपस में झगड़ा करके कमजोर हो जाए. आप सोच रहे होंगे कि इंडी का क्या फायदा होगा? जब समाज के लोग एकजुट नहीं रहेंगे, तो आपका असली मुद्दों से ध्यान भटक जाएगा.

8. ‘मुझे दुष्कर्म और जान से मारने की मिल रही धमकी’, जानें स्वाति मालीवाल ने किसपर लगाया ये आरोप

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Aam Aadmi Party’s Rajya Sabha MP Swati Maliwal) ने रविवार को आम आदमी पार्टी पर बड़ा संगीन आरोप लगाया है। स्वाति ने दावा किया है कि कथित तौर पर उनके ‘चरित्र हनन’ अभियान के बाद उन्हें बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर उनके खिलाफ ‘एकतरफा’ वीडियो पोस्ट करके अपने खिलाफ नफरत अभियान को और बढ़ाने का आरोप लगाया है।अपने एक्स हैंडल पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिले अपमानजनक संदेशों और बलात्कार की धमकियों के कई स्क्रीनशॉट साझा करते हुए मालीवाल ने कहा कि उनकी अपनी ही पार्टी के नेताओं द्वारा कथित तौर पर उनका चरित्र हनन कर उन्हें शर्मिंदा किया गया है। “मालीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, “मेरी अपनी ही पार्टी यानी AAP के नेताओं द्वारा मेरे खिलाफ चरित्र हनन, मुझे शर्मसार करने और भावनाएं भड़काने का अभियान चलाने के बाद, मुझे बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यह तब और बढ़ गया जब YouTuber @Dhruv_Rathee ने मेरे खिलाफ एक तरफा वीडियो पोस्ट किया है। स्वाति मालीवाल ने आगे दावा किया कि पार्टी नेतृत्व उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार के खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।


9. अमित शाह का बड़ा बयान- पांच साल के अंदर देशभर में लागू होगा UCC, एक देश-एक चुनाव को लेकर भी किया बड़ा दावा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा है कि मोदी सरकार (Modi government) के अगले कार्यकाल में ही देशभर में समान नागरिक संहिता लागू (Uniform Civil Code implemented) कर दी जाएगी। शाह ने कहा कि अगर भाजपा की सत्ता में वापसी (BJP returns to power) होती है तो सभी हितधारकों से व्यापक चर्चा के बाद यूसीसी को लाया जाएगा। एक इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार का अगला कार्यकाल कई मायनों में अहम होगा क्योंकि इसी दौरान एक देश-एक चुनाव को भी लागू किया जाएगा। शाह ने कहा कि अब समय आ गया है, जब देशभर में एक साथ चुनाव हों। शाह ने कहा ‘समान नागरिक संहिता हम पर एक जिम्मेदारी है, जिसे हमारे संविधान निर्माता हम पर, हमारी संसद पर और राज्य विधानसभाओं पर छोड़कर गए हैं। संविधान सभा ने हमारे लिए जो मार्गदर्शक सिद्धांत तय किए थे, उनमें समान नागरिक संहिता भी शामिल है।

10. बंगाल पर मंडराया रेमल चक्रवात का खतरा, PM मोदी ने की बैठक, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

चक्रवार्ती तूफान रेमल (cyclone remal) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक चक्रवात रेमल आज आधी रात को पश्चिम बंगाल के तटों और बांग्लादेश से टकराएगा (Will hit the coasts of West Bengal and Bangladesh). फिलहाल कोलकाता शहर के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है. चक्रवात को लेकर बंगाल के राज्यपाल ने लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही SOP का पालन करने का आग्रह किया. राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और इससे निपटने के लिए के लिए राज्य और केंद्रीय विशेषज्ञों के साथ लगातार संपर्क में हैं. वहीं दिल्ली में पीएम मोदी ने भी इस चक्रवात से निपटने की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की. वहीं, NDRF के पूर्वी क्षेत्र के कमांडर गुरमिंदर सिंह ने कहा कि संभावना है कि चक्रवात रेमल आज आधी रात को लैंडफॉल करेगा. IMD के अनुसार लैंडफॉल के समय हवा की गति 120-130 किमी प्रतिघंटा होगी. NDRF की 14 टीमों को साउथ बंगाल में तैनात किया गया है, उन्होंने कहा कि चक्रवाती तूफान के चलते भारी बारिश हो सकती है. हालांकि यह सुपर चक्रवात अम्फान जितना गंभीर नहीं होगा, जो कि इससे पहले आया था.

Share:

Next Post

भोपालः लोकायुक्त कार्यालय में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Mon May 27 , 2024
– कार्यालयीन दस्तावेज एवं शासकीय रिकार्ड की कोई भी क्षति नहीं हुई भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) के कोहेफिजा थाना क्षेत्र (Kohefija police station area) स्थित लोकायुक्त कार्यालय परिसर (Lokayukta Office Complex) में रविवार को दोपहर में अचानक आग (Fire) लग गई। यह घटना उस समय हुई जब कार्यालय में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं […]