महिदपुर में हुआ कल दर्दनाक हादसा, तीन की डूबने से मौत

महिदपुर। कल महिदपुर में दर्दनाक हादसा हो गया तथा एक के डूबने के बाद उसको बचाने में दो अन्य की मौत भी हो गई। स्थानीय नागौरी मोहल्ला का एक परिवार घर आए मेहमान को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से सैर सपाटा के लिए रावला घाट गए थे। घाट के किनारे पर परिवार का 17 वर्षीय युवक वकार पिता अबरार का पैर फिसला और वह पानी में डूबने लगा।

उसे बचाने परिवार की दो महिलाएँ भी पानी में कूद गई। दोनों महिलाएँ युवक को तो नहीं बचा पाई, खुद भी डूब गई। डूबने वाली महिला महिदपुर नागोरी मोहल्ला निवासी शाइन आफताब उम्र 24 वर्ष और इकरा उर्फ बुलबुल उम्र 19 वर्ष निवासी शिकारी गली उज्जैन है। घटना की सूचना मिलते ही किला क्षेत्र के राजू भाई पेंटर, मोहम्मद रफीक, जाहिद भाई गुड्डू, राजू भाई गुड्डू, आशिक अली, गोलू कबानी वाला, आजम खान आदि गोताखोर तत्काल पानी में तीनों की तलाश में जुट गए। काफी देर बाद तीनों को बाहर निकाला गया। हालांकि जब तक काफी देर हो चुकी थी। एम्बुलेंस से तीनों को शासकीय चिकित्सालय पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में आक्रोश पैदा हो गया। लोगों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई। इस कारण प्रशासन ने त्वरित पोस्टमार्टम की व्यवस्था कर परिजनों को मृतक देह सौंप दी। नागोरी समाज तथा नगर में शोक और सन्नाटा छा गया। क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बोस भी अस्पताल पहुँचे और घटना की जानकारी लेने के बाद परिजनों को ढांढस बंधाया।

Leave a Comment