हर माह बहनों को देंगे दस हजार, नेतृत्व पर शिवराज का दबाव

भावी मुख्यमंत्री की तरह घोषणाएं …किया गया हर वादा पूरा करूंगा

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री (CM) पद को लेकर अभी कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भावी मुख्यमंत्री की तर्ज पर लाड़ली बहनों के बीच पहुंचकर न केवल लगातार अपनी घोषणाओं को पूरा करने के वादे कर रहे हैं, वहीं यह जताने का भी प्रयास कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश की जीत लड़ली बहनाओं की वजह से ही हुई है। मुख्यमंत्री के इस रूप को देखकर केंद्रीय नेतृत्व भी हैरान है।

शिवराजसिंह चौहान अपने दौरों और बयानों से दावेदारी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बढ़ा रहे हैं। राघौगढ़ में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपनी बहनों की जिंदगी में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। मैं चुनाव में किए हर वादे को पूरा करूंगा। अब हर माह बहनों को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। पूरे प्रदेश में लखपति बहना योजना अभियान चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता ईवीएम का रोना रोते हैं, लेकिन उनका अहंकार ही हार का कारण है। जिस समय कर्नाटक में कांग्रेस को जीत मिली तो मध्यप्रदेश में हमारी जीत सुनिश्चित हो गई थी, क्योंकि कर्नाटक जीत से कांग्रेसी अहंकारी हो गए थे।
नड्डा शिवराज से भी बात करेंगे

शिवराज अभी तक दिल्ली नहीं गए हैं और मुख्यमंत्री पद की घोषणा से पहले उनकी रायशुमारी भी जरूरी है। मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष नड्डा शीघ्र ही शिवराजसिंह चौहान से बात करेंगे।

Leave a Comment